17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PRSU के नए कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला बोले- मैं भी महीने में 10-12 दिन पढ़ाऊंगा

डॉ. शुक्ला ने बताया कि वे विवि के छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स की कक्षा भी लेंगे। उन्होंने विवि में नवाचार और छात्रहित को पहली प्राथमिकता बताया

2 min read
Google source verification
prsu_news.jpg

PRSU New Vice Chancellor Sachchidanand Shukla

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रविशंकर शुक्ल विवि के नए कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रिका से खास चर्चा की। डॉ. शुक्ला ने बताया कि वे विवि के छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स की कक्षा भी लेंगे। उन्होंने विवि में नवाचार और छात्रहित को पहली प्राथमिकता बताया। प्रदेश की संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की बात कही।

रिपोर्टर: विवि के विकास की क्या योजनाएं है?

कुलपति: विवि को नई ऊंचाई मिल सके, इसलिए रिसर्च को बढ़ाया जाएगा। प्रदेश और देश की मशहूर विवि से एमओयू किया जाएगा। नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। स्वास्थ्य, योगा और साइकोलॉजी को मिलाकर छात्रों को नई दिशा दी जाएगी।

रिपोर्टर: विवि में छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले और रेगुलर क्लास में आएं, इसके लिए क्या योजना है?

कुलपति: विवि के छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके और उनकी क्लास रेगुलर हो, इसलिए विभागाध्यक्षों और प्रोफेसरों के साथ मिलकर चर्चा की जाएगी। छात्र और शिक्षक सकारात्मक रूप से सोचें, इसलिए महीने में 10 से 12 दिन खुद छात्रों की क्लास लेंगे। विवि की वेबसाइट को अपडेट किया जाएगा। साइट में लेक्चर और क्लास को अपलोड किया जाएगा।

रिपोर्टर: रविवि की नैक ग्रेडिंग नहीं हो पाई है? मूल्यांकन में अच्छी ग्रेडिंग मिले, इसके लिए क्या योजना है?

कुलपति: हर क्षेत्र में चुनौतियां होती हैं, यहां भी होंगी। अभी तो मैंने ज्वाइन किया है, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग करने के लिए शिक्षक, कर्मचारियों के सहयोग से काम किया जाएगा। हम बैठक करेंगे, सभी से सलाह-मशविरा लेंगे।

रिपोर्टर: विवि की सोशल कनेक्टिविटी बढ़ाने की क्या योजना है?

कुलपति: विवि की सोशल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए गोद गांव में जागरूकता फैलाई जाएगा। गोद गांवों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति का देश-विदेश में छात्रों और प्रोफेसरों के माध्यम से प्रचार करेंगे। विवि में म्यूजियम बनाया जाएगा।