12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्य नक्षत्र और हस्त नक्षत्र के लग्न से हो रहे नववर्ष 2021 की शुरुआत का लोगों ने ऐसे किया वेलकम

- शहर में कई जगह हुए सुंदरकांड पाठ, आज राम मंदिर में होगी महाआरती- पुष्य नक्षत्र और हस्त नक्षत्र के लग्न से हो रही है नववर्ष 2021 की शुरुआत

2 min read
Google source verification
Pushya Nakshatra Days and Time in year 2021

Pushya Nakshatra Days and Time in year 2021

रायपुर. एक तरफ जहां अलविदा 2020 और नववर्ष 2021 के स्वागत के मौके पर शहर में कई जगह होटल, बार और रेस्टोरेंटों में पाश्चात्य संस्कृति का रंग दिखा। वहीं अपनी संस्कृति और परंपरा का भी बोलबाला कायम रहा। 31 दिसंबर को कई जगहों पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।

अंग्रेजी नववर्ष की सुबह की शुरुआत मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरजाघरों में समाज के लोग पूजा-आरती, इबादत, अरदास और प्रार्थना से करेंगे। वीआईपी रोड राम मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया है। पंडितों के अनुसार अंग्रेजी कैलेंडर का नववर्ष 2021 की सुबह कर्क राशि, कन्या लग्न और पुष्य नक्षत्र और हस्त नक्षत्र के लग्न से हो रही है। ऐसा संयोग सबके लिए सुखद माना जाता है।

कोरोनाकाल का संकट सबको झकझोरा है। शहर के सभीधार्मिक स्थानों में समाज के लोग अपनी संस्कृति और पूजा-पद्धति से मानव कल्याण और कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे। मंदिरों में सुबह से पूजा-आरती के लिए कतारें लगेंगी। मस्जिदों में इबादत, गुरुद्वारों में अरदास और गिरजाघरों में प्रार्थना कर नए साल का स्वागत करने की तैयारी है।

नाबालिग से दरिंदों ने सात महीने तक किया गैंगरेप, गर्भवती हुई तो पाप छिपाने दूसरे से शादी कराने की थी तैयारी

गिरजाघरों में खास तैयारी
नए साल के जश्न के लिए गिरजाघरों में खास तैयारियां की गई हैं। क्रिसमस पर्व मनाने के साथ ही मसीही समाज नए साल के स्वागत में विशेष प्रार्थना सभा और जरूरतमंदों को अनाज, वस्त्र वितरण करेगा। सेंटपाल्स चर्च में गुरुवार को रात 10 बजे पवित्र ब्यारी की आराधनाा की गई। नूतन वर्ष की आराधना सुबह 9 बजे आयोजित की जाएगी।

सुरेश्वर पीठ और पहाड़ी चौक में सुंदरकांड पाठ से मनाया उत्सव
शहर के पहाड़ी चौक गुढिय़ारी और सुरेश्वरपीठ महादेव मंदिर में सुंदरकांड पाठ कर आरती-पूजा कर सैकड़ों लोगों ने अलविदा 2020 कहने के लिए एकत्रित हुए। सभी ने पूजा-आरती कर मानव कल्याण और संकट से मुक्ति की कामना की। पहाड़ी चौक में क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय शामिल हुए।

नए साल का जश्न मनाते समय इन खास बातों का जरूर रखें ध्यान वरना दर्ज होगी FIR

हिंदू नववर्ष चैत्र नवरात्रि से
पंडित मनोज शुक्ल के अनुसार सनातन परंपरा में हिंदू नववर्ष चैत्र नवरात्रि से प्रारंभ होता है। अंग्रेजी कैलेंडर के नववर्ष और अलविदा 2020 के मौके पर मां महामाया की विशेष पूजा-अर्चना कर कोरोना जैसी आपता से मुक्ति और मानव कल्याण के लिए कामना करेंगे।

ग्रहों की दशा अच्छा होने का संकेत
ज्योतिषी पंडित यदुवंशमणि त्रिपाठी के अनुसार 1-1-2021 की शुरुआत शुक्रवार दिन, कर्क राशि एवं कन्या लग्न से हो रही है। नक्षत्रों में श्रेष्ठ चंद्र पुष्य नक्षत्र और हस्त नक्षत्र होने से अंग्रेजी नववर्ष में अच्छा होने का संकेत है। इस तरह के संयोग और ग्रहों की स्थिति से सफलता और प्रगति का संकेत माना जाता है।