
Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य महिला आयोग में मंगलवार को अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और सदस्य डॉ. अर्चना उपाध्याय ने प्रकरणों की सुनवाई की। आयोग में एक एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया। (Crime) एक नवविवाहिता (Newlymarried) को रिसेप्शन के दिन एक युवती का पत्र मिला, जिसमें दूल्हा और लड़की के बीच प्रेम संबंध का जिक्र था। (Wedding) साथ ही प्रेमिका के गर्भवती (Pregnant) होने की बात भी सामने आई।
आयोग के समक्ष महिला ने बताया कि 4 दिसंबर को उनका विवाह आरोपी युवक से हुआ था। (CG Crime) अगले ही दिन एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें युवक के अवैध रिश्ते, दूसरी महिला के गर्भवती होने व गर्भपात के लिए आरोपी युवक के द्वारा पैसे दिए जाने की जानकारी मिली। इसके बाद दुल्हन अपने मायके वापस आ गई।
दुल्हन (Bride) ने बताया, मायका वापस आने के बाद युवक के परिवार वालों ने रिश्ते में बने रहने के लिए दबाव बनाया। मेरे ससुराल पक्ष में एक रिश्तेदार महिला एवं बाल विकास अधिकारी व एएसआई (ASI) हैं। वो मुझे लगातार धमकी देते हैं। सभी के विरुद्ध कार्रवाई चाहती हूं। पूरे मामले को सुनने के बाद आयोग की अध्यक्ष ने महिला के युवक व ससुराल वाले को उपस्थित होने का निर्देश दिया, ताकि दोनों पक्षों को सुना जा सके।
इस मामले में आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि शादी के पूर्व के अवैध रिश्ते की जानकारी दिए बगैर विवाह करने वाले लड़के व परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अरेंज मैरिज के पूर्व माता-पिता भी पहले ठीक तरह से पूछताछ करें। पति-पत्नी दोनों शासकीय सेवक हैं। पति की नौकरी भी जा सकती है। अतः भविष्य में इस तरह की घटना किसी भी रिश्ते में ना हो, इस बात का ध्यान हर आम नागरिक को रखने की आवश्यकता है।
Published on:
06 Mar 2024 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
