11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिशु हत्याकांड के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी पूरी, इस दिन हो सकती है तोडफ़ोड़

Rishu murder case: 10 वर्षीय छात्र रिशु का अपहरण कर उसके पड़ोसी दो युवकों ने हत्या के बाद जला दिया था शव, प्रशासन ने 2 दिन पूर्व ही परिजन को सौंपी थी रिशु की अस्थियां, पिता ने कहा था कि जब तक आरोपियों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलेगा तब तक नहीं करेगा अंतिम संस्कार

2 min read
Google source verification
Rishu murder case

Rishu murder accused houses

प्रतापपुर. Rishu murder case: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर निवासी १० वर्षीय बालक रिशु के अपहरण व हत्या के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। हत्याकांड के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो गई है। संभवत: बुधवार को तोडफ़ोड़ की कार्रवाई होगी और इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती होगी। गौरतलब है कि प्रशासन ने 2 दिन पूर्व ही परिजन को रिशु की अस्थियां सौंपी थी। इस पर रिशु के पिता ने कहा था कि जब तक आरोपियों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलेगा तब तक वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेगा।


गौरतलब है कि प्रतापपुर के होटल व्यवसायी अशोक कश्यप का बेटा रिशु कश्यप 10 वर्ष पिछले 29 जनवरी से लापता था। उसके पड़ोस के 2 युवकों ने रिशु को उसी दिन करसी के जंगल में ले जाकर हत्या कर शव को जला दिया था।

फिर पिता को कॉल कर 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने जांच के दौरान 26 फरवरी को बालक के अपहरण व हत्या के दो आरोपियों शुभम सोनी उम्र 26 वर्ष और विशाल ताम्रकार उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया था। लोगों ने रैली निकालकर आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी।

नगर पंचायत ने भी आरोपियों के घरों का कब्जा हटाने का प्रस्ताव पारित किया था। इधर आरोपियों के अवैध रूप से बने घरों पर तहसीलदार ने नोटिस चस्पा किया था। साथ ही आरोपियों के परिजन को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था।

यह भी पढ़ें: मधुमक्खियों से जान बचाने दौडक़र कॉलेज में घुसे स्वास्थ्य मंत्री, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पटाखे फोडऩे से बिदकीं, 4 घायल


बुधवार को तोड़े जा सकते हैं घर
अब बताया जा रहा है कि प्रशासन ने आरोपियों के घरों को तोडऩे की तैयारी कर ली है, संभवत: बुधवार को ही यह कार्रवाई होगी और सुरक्षा व्यवस्था हेतु बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग