
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल (Photo CGDPR)
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। वे केंद्र सरकार और पार्टी स्तर की महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे। सीएम शनिवार सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे।
इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसमें देशभर के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल भाग लेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की ज़मीनी चुनौतियों और प्राथमिकताओं को रखेंगे।
वे राज्य में औद्योगिक निवेश, कृषि क्षेत्र की मजबूती, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार और दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों तक योजनाओं की प्रभावी पहुंच जैसे विषयों पर अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे।
Updated on:
24 May 2025 07:40 am
Published on:
24 May 2025 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
