
का इहि ल कइथे मया... छत्तीसगढ़ी फिल्म
Chhattisgarh News: रायपुर। अभिनेता मन कुरैशी और इशिका यादव स्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म "का इहि ल कइथे मया" जल्द ही सिनेमा घर में रिलीज होने वाला है। इससे पहले इस फिल्म के दो गाने यूट्यूब पर रिलीज हुए हैं। "जब जब बाजे तोर पायलिया" और 'टाइटल सॉन्ग' इन दो गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। इन दोनों गानों को सिंगर नितिन दुबे और चंपा निषाद ने अपनी आवाज दी है।
इन लोकेशन पर हुई है शूटिंग
सुंदरानी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म "का इहि ल कइथे मया" का रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुआ है। अगले महीने अगस्त में यह फिल्म पर्दे पर आ सकती है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले और अन्य खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है।
Published on:
29 Jul 2023 05:26 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
