27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NMDC के CEO ने वन विभाग के उपसचिव को लिखा पत्र, नोटिस का जवाब देने मांगा समय

बैलाडिला खदान मामला: शोकॉज नोटिस का जवाब से पहले NMDC के CEO ने वन विभाग के उपसचिव को लिखा पत्र, दो कारणों का किया उल्लेख।

2 min read
Google source verification
NMDC के CEO ने वन विभाग के उपसचिव को लिखा पत्र, नोटिस का जवाब देने मांगा समय

NMDC के CEO ने वन विभाग के उपसचिव को लिखा पत्र, नोटिस का जवाब देने मांगा समय

रायपुर। वन विभाग द्वारा थमाए गए कारण बताओ नोटिस के मामले में एनएमडीसी (NMDC) ने सरकार से जवाब देने के लिए 30 दिन का समय मांगा है। एनएमडीसी (NMDC) के सीईओ पंकज कुमार शर्मा ने 9 मार्च को वन विभाग के उपसचिव को पत्र लिखा है। पत्र में सात दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने में एनएमडीसी (NMDC) ने खुद को असमर्थ बताया है। सीईओ ने इसकी दो वजह पत्र में उल्लेख किया है।

एनएमडीसी (NMDC) के सीईओ ने पत्र में कहा है कि 7 मार्च को उन्हें यह पत्र प्राप्त हुआ है। बीच में होली का त्यौहार का अवकाश भी पड़ रहा है। वहीं दूसरे बिन्दु में कहा गया है, “आपके नोटिस में उठाये गए बिंदु न केवल गंभीर बल्कि एनसीएल के लिए मुख्य नीतिगत विषय है। अतः इस विचाराधीन पत्र के विभिन्न बिंदुओं पर जवाब देने के पूर्व हमें न केवल अपने वरिष्ठ अधिवक्ता से मार्गदर्शन लेना पड़ेगा, बल्कि एनसीएल के संचालक-मंडल की भी तत्काल बैठक आमंत्रित कर आवश्यक मार्गदर्शन / निर्णय भी प्राप्त करना होगा।

नोटिस में आगे कहा गया है कि उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए हमें 30 कार्य दिवस का समय न्याय हित में प्रदान करें, ताकि हम अपना पक्ष सक्षमता पूर्वक प्रस्तुत कर सके।

आपको बता दें दंतेवाड़ा जिला के बैलाडिला की डिपोजिट नंबर 13 खदान के आबंटन के लिए की गई ग्राम सभा की जांच रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग ने भी एनएमडीसी (NMDC) को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में वन विभाग ने एनएमडीसी (NMDC) को 7 दिन का समय देते हुए कहा था कि क्यों न प्रदान की गई अनुमति को रद्द कर दिया जाए। वन विभाग ने 6 बिन्दुओं पर नोटिस जारी की थी।

Click & Read More Chhattisgarh News.

सन्न रह गई पुलिस जब कमरे में खून से लथपथ मिले पति-पत्नी, ऐसे खुला हत्या का राज

Yes Bank के खाताधारकों के लिए आई बड़ी खबर, अकाउंट से रकम निकालने की मिली छूट