
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन बुधवार की सवेरे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विमानतल परिसर स्थित नवीन स्टेट हैंगर में पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।

राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश अरुप कुमार गोस्वामी राजभवन में 23 फरवरी को सवेरे 11ः30 बजे उन्हें शपथ दिलाएंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर चरण दास महंत भी स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।

वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मनोनीत राज्यपाल का स्वागत किया।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन ने भी स्वागत किया। साथ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पिछले कई दिनों से दोनों नेताओं के बीच ट्वीटर पर वार-पलटवार का दौर चल रहा है। काफी लंबे समय बाद दोनों साथ दिखाई दिए हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी एयरपोर्ट पहुंचे।