आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों का कमाल.. सुई की मदद से बिना चीरफाड़ के इलाज, दो मासूमों को दिलाई दर्द से निजात
रायपुरPublished: Oct 12, 2023 07:27:12 am
Ambedkar Hospital : जन्म से ही दर्द झेल रहे और गंभीर बीमारी से पीडि़त दो बच्चों का आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने आधे घंटे में इलाज कर ठीक कर दिया।


आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों का कमाल.. सुई की मदद से बिना चीरफाड़ के इलाज, दो मासूमों को दिलाई दर्द से निजात
रायपुर। Ambedkar Hospital : जन्म से ही दर्द झेल रहे और गंभीर बीमारी से पीडि़त दो बच्चों का आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने आधे घंटे में इलाज कर ठीक कर दिया। किसी सरकारी अस्पताल में पहली बार बिना ऑपरेशन के सिर्फ एक सुई के जरिए चार साल की बच्ची का इलाज किया गया। इलाज के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन मशीन के जरिए न्यूनतम इनवेंसिव प्रक्रिया अपनाई जाती है। जर्मनी से मंगाई गई मशीन के जरिए इस बीमारी का इलाज किया गया है।