28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं पास कर चुकी बेटियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार तुरंत खाते में जमा करेगी 1 लाख रुपए, लेकिन..

Campaign - kaise le sarkari yojan ka labh: योजना के तहत 18 साल की 12वीं कक्षा पास कर चुकी बेटियों को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता (Noni Suraksha Yojana) सरकार द्वारा दी जाती है

3 min read
Google source verification
noni_suraksha_yojana.jpg

रायपुर. 12वीं पास कर चुकी बेटियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पढ़ी-लिखी बेटियों को प्रदेश सरकार 1 लाख रुपए उनके खाते में जमा करेगी। महिला एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चलाई जा रही इस योजना (Noni Suraksha Yojana) का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है। आपको बता दें कि केन्द्र सरकार बेटियों के लिए एक ओर जहां सुकन्या समृद्धि योजना लागू की है तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश (Chhattisgarh CM) की बेटियों के लिए नोनी सुरक्षा योजना के जरिए एक लाख रुपए उनके खाते में जमा कर रही है। सरकार ने 1 अप्रैल 2014 को इस योजना की शुरूआत की है।

नोनी सुरक्षा योजना के तहत 18 साल की 12वीं कक्षा पास कर चुकी बेटियों को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता सरकार द्वारा दी जाती है। राज्य सरकार (Chhattisgarh govt) की यह योजना बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच बढ़ाने तथा कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए लागू की गई है। इस योजना (Kya hai nai yojana) का लाभ सिर्फ गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों (BPL family) को ही मिलेगा।

इस वजह से सरकार चल रही योजना


छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की बेटियों के बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रूण हत्या को रोकने, बेटियों की घटते लिंगानुपात की दर को बढ़ाने, बाल विवाह को रोकने सहित माता-पिता के मन में बेटियों को पढ़ाने सबंधित जागरूकता में तेजी लाने के लिए नोनी सुरक्षा योजना लागू की है। इस योजना के लागू होने से प्रदेश में बेटियों के जन्मदर में बढ़ोत्तरी हुई है।


क्लिक

यहां 1 हजार 218 फॉर्म जमा


शासन की नोनी सुरक्षा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में कुल 1 हजार 218 आवेदन जमा किए गए थे। इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम ने 1 हजार 117 आवेदन का सत्यापन किया। कोरिया की सभी सत्यापित बालिकाओं को नोनी सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा। बीमा निगम के माध्यम से वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक 11 करोड़ 17 लाख रुपए दिया जाएगा।

मामले में कम्प्यूटरीकृत प्रमाण-पत्र देने की प्रक्रिया जारी है। महिला एवं बाल विकास डीपीओ चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि 1 अप्रैल 2014 के बाद जन्म लेने वाली बिटिया को चिन्हांकित कर योजना का लाभ दिलाने नोनी सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम अभियान चलाया गया था।

- नोनी सुरक्षा योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो लड़कियों को ही दिया जा सकता है।

- आधार कार्ड

नोनी सुरक्षा योजना में कैसे करें? आवेदन

http://nonisuraksha.cgstate.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
[typography_font:14pt]- होम पेज पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) पर क्लिक करें।
[typography_font:14pt]- पंजीकरण पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर आपको एप्लिकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
[typography_font:14pt]- अब इस आवेदन में मांगी गई जानकारी भरें।
[typography_font:14pt;" >- आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

nsywcdcg@gmail.com साईट पर विजिट कर सकते हैं।
[typography_font:14pt]- अगर आप नोनी सुरक्षा योजना के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी पर लिख सकते हैं।
[typography_font:14pt;" >- आप नोनी सुरक्षा योजना के बारे में जानने के लिए इस नंबर पर फोन भी कर सकते हैं: निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग 0771- 2234192

- योजना का लाभ पाने के लिए बालिका के (Daughther) जन्म के 1 वर्ष के भीतर आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। ऐसे अभिभावक जो बालिका के जन्म की 1 वर्ष के अंदर आवेदन प्रस्तुत नहीं कर पाए, उन्हें यह सुविधा होगी कि आगामी 1 वर्ष की अवधि अर्थात बालिका के जन्म के 2 वर्ष के अंदर संबंधित (Chhattisgarh govt scheme) जिला कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

- पात्र पंजीकृत बालिका के नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम को 5 वर्ष तक प्रति वर्ष 5000 रुपए अर्थात कुल 25 हजार विनियोजित किए जाएंगे। एलआईसी को दी गई राशि का 10 फीसदी अंशदान निधि के रूप में एलआईसी को योजना प्रारंभ से दिया जाएगा। ताकि परिपवक्ता राशि 1 लाख से कम हो तो अनुदान निधि से अंतर की राशि की प्रतिपूर्ति की जा सके अर्थात रुपए के संभावित को ध्यान में रखते हुए परिपक्ता राशि बढ़ा जा सके।

- आवेदन प्रस्तुत प्राप्ति से लेकर भुगतान तक समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा की जाएगी। इस हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम एवं राज्य सरकार के मध्य अनुबंध किया जाएगा। एलआईसी द्वारा बालिका के नाम पर प्रथम किस्त जारी करने के उपरांत ब्रांड प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा संचालित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नियमानुसार परिवार को मिलेगा।