
पुलिस हुई सख्त, अब थानों में पेंडिंग मामलों की खुलेगी फाइल
रायपुर। Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव की आचार संहिता और दिवाली के चलते राजधानी पुलिस का अधिकांश समय अलग-अलग वीआईपी और लॉ एंड आर्डर की ड्यूटी में बीता। अब चुनाव खत्म होने के बाद थानों के पेंडिंग मामलों की फाइल खुलने लगी हैं। शिकायत, जांच के अलावा कई मामलों के आरोपी भी फरार हैं। पुलिस ने अब इन मामलों की जांच शुरू कर दी है। अधिकांश थानों में धोखाधड़ी के आरोपी फरार हैं। हत्या, चोरी के मामलों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि चुनावी ड्यूटी के चलते कई मामलों की जांच नहीं हो पाई है।
डेढ़ माह का समय
थानों के पेंडिंग मामले निपटाने के लिए पुलिस के पास करीब डेढ़ माह का समय है। नए साल से पुलिस नए मामलों पर ज्यादा फोकस करती है। अधिकांश थानेदारों की कोशिश है कि 31 दिसंबर तक ज्यादा से ज्यादा मामलों का निराकरण कर ले, ताकि उनके थाने में पेंडिंग मामले न रहे। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले के अधिकांश थानों में 100 से ज्यादा पेंडिंग मामले हैं।
ठगी, चोरी के आरोपी हैं फरार
शहर के ज्यादातर थानों में धोखाधड़ी और चोरी के आरोपी फरार हैं। पुलिस अब ऐसे मामलों पर फोकस करेगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का चालान तैयार किया जाएगा। हालांकि कई मामलों को पुलिस फरारी में ही चालान पेश कर देती है। ऑनलाइन ठगी और चोरी के मामलों में आरोपियों का पता नहीं चल पाता। इस कारण इनके मामले भी लंबित पड़े रहते हैं।
Published on:
19 Nov 2023 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
