25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस हुई सख्त, अब थानों में पेंडिंग मामलों की खुलेगी फाइल….आरोपियों की होगी गिरफ्तारी

Raipur News: विधानसभा चुनाव की आचार संहिता और दिवाली के चलते राजधानी पुलिस का अधिकांश समय अलग-अलग वीआईपी और लॉ एंड आर्डर की ड्यूटी में बीता।

less than 1 minute read
Google source verification
Now files of pending cases will open in police stations Raipur News

पुलिस हुई सख्त, अब थानों में पेंडिंग मामलों की खुलेगी फाइल

रायपुर। Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव की आचार संहिता और दिवाली के चलते राजधानी पुलिस का अधिकांश समय अलग-अलग वीआईपी और लॉ एंड आर्डर की ड्यूटी में बीता। अब चुनाव खत्म होने के बाद थानों के पेंडिंग मामलों की फाइल खुलने लगी हैं। शिकायत, जांच के अलावा कई मामलों के आरोपी भी फरार हैं। पुलिस ने अब इन मामलों की जांच शुरू कर दी है। अधिकांश थानों में धोखाधड़ी के आरोपी फरार हैं। हत्या, चोरी के मामलों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि चुनावी ड्यूटी के चलते कई मामलों की जांच नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े: यात्री कृपया ध्यान दें! इस दिन से शुरू होगा रेलवे कार्य, इन रूट की ट्रेनें रहेगी रद्द...फटाफट देखें नाम

डेढ़ माह का समय

थानों के पेंडिंग मामले निपटाने के लिए पुलिस के पास करीब डेढ़ माह का समय है। नए साल से पुलिस नए मामलों पर ज्यादा फोकस करती है। अधिकांश थानेदारों की कोशिश है कि 31 दिसंबर तक ज्यादा से ज्यादा मामलों का निराकरण कर ले, ताकि उनके थाने में पेंडिंग मामले न रहे। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले के अधिकांश थानों में 100 से ज्यादा पेंडिंग मामले हैं।

ठगी, चोरी के आरोपी हैं फरार

शहर के ज्यादातर थानों में धोखाधड़ी और चोरी के आरोपी फरार हैं। पुलिस अब ऐसे मामलों पर फोकस करेगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का चालान तैयार किया जाएगा। हालांकि कई मामलों को पुलिस फरारी में ही चालान पेश कर देती है। ऑनलाइन ठगी और चोरी के मामलों में आरोपियों का पता नहीं चल पाता। इस कारण इनके मामले भी लंबित पड़े रहते हैं।

यह भी पढ़े: Chhath Puja 2023: आज महादेव घाट में व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को देंगी अर्घ्य, जाने-माने कलाकारों से सजेगी महफिल