2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रायपुर में चौपाटी पार्ट 2 पर होगा दंगल, भाजपा ने कहा सेंट्रल लाइब्रेरी के पीछे नहीं बनने देंगे चौपाटी, देखें VIDEO

भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत चौपाटी के मुद्दे पर अधिकारियों को आसानी से छोडऩे वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शहर में चौपाटी का निर्माण जहां किया जा रहा है, वह जगह एजूकेशन हब की है और इस तरह की गतिविधियां किसी भी सूरत में उचित नहीं ठहराई जा सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
अब रायपुर में चौपाटी पार्ट 2 पर होगा दंगल, भाजपा ने कहा सेंट्रल लाइब्रेरी के पीछे नहीं बनने देंगे चौपाटी

अब रायपुर में चौपाटी पार्ट 2 पर होगा दंगल, भाजपा ने कहा सेंट्रल लाइब्रेरी के पीछे नहीं बनने देंगे चौपाटी

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी चौपाटी के मुद्दे पर आंदोलनात्मक रुख छोडऩे के लिए तैयार नहीं है बल्कि अब और तेजी से इस मुद्दे पर लड़ाई लडऩे की रणनीति पर काम कर रही है। जीई रोड पर बन रही चौपाटी के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने वाले पूर्व मंत्री राजेश मूणत की शिकायत पर केंद्र सरकार का शहरी विकास मंत्रालय रायपुर में बन रही चौपाटी की जांच कराने जा रहा है। इसके लिए एक जांच कमेटी भी बना दी गई है और जांच कमेटी अब मौका-मुआयना करके पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

इधर आज रायपुर में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने चौपाटी - 2 का मामला उठाते हुए आरपार की लड़ाई लडऩे की घोषणा की। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सेंट्रल लाइब्रेरी और स्विमिंग पूल के पीछे बन रही चौपाटी का विरोध किया जाएगा। पूर्व मंत्री राजेश मूणत का सीधा आरोप है कि स्मार्ट सिटी के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है और यहां के कुछ अधिकारी इतनी गन्दी सोच प्रशासनिक अफसरों की हो सकती है ये आश्चर्यजनक बात है। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि क्या एजुकेशन हब का माहौल अशांत करने में नगर निगम प्रशासन जुटा है।

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि पहले हम निगम और स्मार्ट सिटी को कार्य बंद करने नोटिस देंगे और इसके बाद भी अगर काम बंद नहीं किया गया तो फिर सड़क की लड़ाई लड़ेंगे।