
रायपुर। ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों (Indian railway) के लिए अच्छी खबर है। अब यूटीएस मोबाइल ऐप से रेलवे स्टेशन के 20 किलोमीटर के दायरे से जनरल टिकट बुक (UTS App) की जा सकेगी। अब तक ये दायरा 5 किमी का ही था। इस ऐप से किसी भी ट्रेन का जनरल, प्लेटफॉर्म टिकट के अलावा एमएसटी भी मोबाइल से ही बुक किया जा सकेगा। रेल अफसरों के अनुसार यात्रियों की जनरल टिकट के लिए काउंटरों पर लगने वाली कतारों से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाया गया है। साथ ही ऑनलाइन टिकट बुक कराने को बढ़ावा देने से कैशलेस प्रणाली को भी बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों को घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा मुहैया कराई गई है।
ऐसे बुक करें यूटीएस ऐप से टिकट
- जिनके मोबाइल में पहले से यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड है वे उसे अपडेट कर उपयोग करें।
- अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर से यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।
- लॉगिन आई.डी, मोबाइल नं. रजिस्टर्ड करें तथा मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
- टिकटों के प्रकार का चयन करें। (यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा यात्रियों की संख्या)
- टिकट के भुगतान हेतु R-Wallet का उपयोग करें। R-Wallet को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू.पी.आई, अथवा यू.टी.एस. काउंटर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है।
- R-Wallet के अलावा डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू.पी.आई द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है
Published on:
15 Nov 2022 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
