
water
सिटी रिपोर्टर, रायपुर.
भनपुरी के गंगानगर के रहवासियों को अब गर्मी में जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगर निगम ने क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। गंगानगर में प्राथमिक स्कूल के पास अमृत मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन महापौर प्रमोद दुबे, विधायक सत्यनारायण शर्मा, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जलकार्य विभाग के अध्यक्ष और बंजारी माता वार्ड के पार्षद नागभूषण राव, जोन एक के अध्यक्ष डॉ. अन्नू राम सहू, यतियतन लाल वार्ड के पार्षद कृष्णा साहू ने किया। टंकी का निर्माण और पाइप लाइन १०.३० करोड़ की लागत से बिछाई जाएगी। जलकार्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने बताया कि यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 4 और बंजारी माता वार्ड क्रमांक 5 में अमृत मिशन फेस 2 योजना के अंतर्गत 10.30 करोड़ रुपए की लागत से पानी टंकी एवं पाइप लाइन बिछाई जाएगी। अध्यक्ष नागभूषण राव ने बताया कि पानी की टंकी की क्षमता करीब 32 लाख लीटर होगी । इससे हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा और क्षेत्र टैंकर मुक्त हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विधायक सत्यनारायण शर्मा ने क्षेत्र के ही आनंद नगर में विधायक निधि से कबीर पंथी सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। यह भवन 4 लाख रुपए की लागत से निर्मित किया जाएगा।
Published on:
18 Oct 2019 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
