CG Train Cancelled: रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में मेंटेनेंस और विकास कार्यों के कारण लिए जाने वाले ब्लॉक की वजह से अचानक रद्द होने वाली ट्रेनों की स्थिति पहले से साफ की जाएगी।
CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में मेंटेनेंस और विकास कार्यों के कारण लिए जाने वाले ब्लॉक की वजह से अचानक रद्द होने वाली ट्रेनों की स्थिति पहले से साफ की जाएगी। ट्रेनों के अचानक रद्द होने के कारण उस गाड़ी में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में उन्हें अन्य ट्रेनों में भी रिजर्वेशन नहीं मिल पाता था।
अब ट्रेनों के रद्द होने की स्थिति पहले से क्लियर हो जाने से यात्री वैकल्पिक ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकेंगे। शुक्रवार को रेलवे सेक्शनों और विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तरुण प्रकाश दुर्ग तक आए थे। इस दौरान उनके सामने सबसे बड़ा सवाल विभिन्न सेक्शनों में ब्लॉक से ट्रेन कैंसिलेशन व लेटलतीफी का रहा।
यात्रियों की इस परेशानी के सवाल पर रेलवे जीएम ने कहा कि अब ढर्रा बदलेगा। जिस सेक्शन में अब ब्लॉक लेने का प्लान बनेगा, उस दौरान कैंसिल होने वाली ट्रेनों की स्थिति भी साफ की जाएगी। ताकि ऐसी ट्रेनों में यात्री रिजर्वेशन उन तारीखों में न कराएं। बल्कि दूसरे विकल्पों या दूसरी ट्रेनों से सफर करने के लिए अलर्ट रहें।
रेलवे के अलग-अलग सेक्शनों में ब्लॉक की वजह से पिछले एक साल के दौरान लगभग 800 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हुई हैं। जबकि ऐसे ब्लॉक लेने से पहले रेलवे दो से तीन महीने पहले तय कर लेता है, कि किस समय किन सेक्शनों में ब्लॉक लिया जाएगा। क्योंकि रेल विकास का काम सभी जगह चल रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में भी यही स्थिति है। कभी इंटर लॉकिंग तो कभी तीसरी और चौथी लाइन के लिए ब्लॉक लेना पड़ा है। इस दौरान ट्रेनें थोक में कैंसिल की गई हैं।