CG Actress Attack: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना हुई है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर एक्ट्रेस ने बताया एक दर्जन बदमाशों ने 20 से ज्यादा यात्रियों को अपना शिकार बनाया है। इसके बावजूद अबतक उसे आरपीएफ व जीआरपी की मदद नहीं मिली है।
छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस ज्योत्यना ताम्रकार ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। वीडियो में उसने बताया कि 19 जून की रात 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। रात करीब 2 बजे ट्रेन कटनी रेलवे स्टेशन पहुंची। कटनी से छुटने के बाद कुछ किमी दूर ट्रेन आउटर में रूक गई।
इसी दौरान खिडक़ी से किसी ने उसका पर्स व मोबाइल छीनने की कोशिश की। इसमे सफल नहीं होने पर बदमाश ने उसे जोरदार मुक्का मारा। ट्रेन के रवाना होने के बाद पता चला कि कोच एस 1 से 5 तक अन्य यात्रियों के साथ भी लूटपाट हुई है। किसी तरह छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। लेकिन एक घंटे बाद भी आरपीएफ व जीआरपी से उसे मदद् नहीं मिली।
ज्योत्यना ने घटना के बाद रेलवे के हेल्प लाइन नम्बर 139 में कॉल किया। वहीं अपने और अन्य यात्रियों के साथ हुई लूटपाट की सूचना दी। लेकिन इसके बावजूद उसकी मदद करने कोई नहीं आया। ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। एक्ट्रेस एक घंटे तक रेलवे के अधिकारयों के आने का इंतजार करती रही।
ट्रेन में सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी जवानों की ड्यूटी लगती है। लेकिन 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक भी जवान तैनात नहीं था। ऐसे में बदमाश लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग गए।
बिलासपुर जीआरपी प्रभारी डी.एन. श्रीवास्तव ने कहा की सूचना मिलने पर युवती को कॉल किया था। उसने कहा कि रायपुर पहुंच गई हूं। रायपुर जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराऊंगी।
Published on:
22 Jun 2025 08:38 am