8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अब नहीं देना पड़ेगा दवाओं पर ज्यादा दाम, एनपीपीए ने लॉन्च किया ‘फार्मा सही दाम’ ऐप…. जानें Details

CG News: फार्मा सही दाम, मोबाइल ऐप लांच किया गया है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने यह ऐप लांच किया है। इससे दवाओं की कीमतों में पारदर्शिता आने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
एनपीपीए ने लॉन्च किया ‘फार्मा सही दाम’ ऐप (फोटो सोर्स- पत्रिका)

एनपीपीए ने लॉन्च किया ‘फार्मा सही दाम’ ऐप (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: फार्मा सही दाम, मोबाइल ऐप लांच किया गया है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने यह ऐप लांच किया है। इससे दवाओं की कीमतों में पारदर्शिता आने की संभावना है।

वर्तमान में कई मेडिकल स्टोर संचालक दवाओं को ओवररेट पर बेचते हैं। इससे ग्राहकों को नुकसान पहुंच रहा है। ऐप लांच होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। पत्रिका ने 8 अगस्त के अंक में हद है, जेनेरिक को ब्रांडेड दवा बताकर बेच रहे शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।

राजधानी के कई मेडिकल स्टोर संचालक जेनेरिक दवाओं को एमआरपी या 10 से 15 फीसदी छूट पर बेच रहे हैं। जबकि यही दवा रेडक्रास व धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में 60 से 72 फीसदी छूट पर मिल रही है। जेनेरिक व ब्रांडेड दवाओं की पहचान का कोई विकल्प नहीं है इसलिए लोग एक तरह ठगे जा रहे हैं।

दरअसल कई मेडिकल स्टोर संचालक अब जेनेरिक व ब्रांडेड दवा साथ में बेच रहे हैं। मोबाइल ऐप में यूजर के लिए दवा का सही मूल्य जानने की सुविधा, दवाओं के विकल्पों की जानकारी, दवा का निर्माता/कंपनी विवरण देखना तथा दवाओं की अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी), अनुशंसित मूल्य और निर्धारित दरें देखने की सुविधाएं शामिल हैं।

ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में

ऐप में दवा विक्रेताओं के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक दर वसूलने पर कानूनी कार्रवाई से बचाव, मूल्य एवं उपलब्धता की अपडेट जानकारी तथा ग्राहकों को सही मूल्य पर दवा उपलब्ध कराने की जानकारी शामिल है। इसके अतिरिक्त यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। दवा खोज, शिकायत पंजीकरण एवं शिकायत की स्थिति देखने की सुविधा है। यह सुविधा एंड्रॉइड व आई फोन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। क्यूआर कोड स्कैन कर तत्काल डाउनलोड करने की भी सुविधा है।

जेनेरिक व ब्रांडेड दवाओं में क्वालिटी का अंतर मल्टीनेशनल फार्मास्यूटिकल कंपनियों का शिगूफा है। जबकि भारत से अरबों रुपए की जेरिक दवा हर साल यूएसए को निर्यात किया जाता है। ऐसा होता तो यूएसए जेनेरिक दवा भारत से क्यों मंगाता? जो भी दवा खरीदें, अच्छी कंपनी की होनी चाहिए। - डॉ. विष्णु दत्त, रिटायर्ड डीएमई