21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होलसेल कॉरिडोर के लिए एनआरडीए ने बदला लैंडयूज, तेजी से काम पर चैंबर का जोर

Raipur News: नवा रायपुर में 1000 एकड़ जमीन पर दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा होलसेल कॉरिडोर बनने जा रहा है। इसके लिए एनआरडीए ने लैंडयूज भी चेंज कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
NRDA changed land use for wholesale corridor

व्यापारी संगठनों से भरवाया प्रपत्र

Chhattisgarh News: रायपुर। नवा रायपुर में 1000 एकड़ जमीन पर दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा होलसेल कॉरिडोर बनने जा रहा है। इसके लिए एनआरडीए ने लैंडयूज भी चेंज कर दिया है। कॉरिडोर को आकार देने के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें कॉरिडोर को जल्द से जल्द बनाने पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़े: एक ही लड़के से प्यार कर बैठी दोनों बहन, जब बड़ी बहन को पता चली ये बात तो... हुआ खौफनाक अंजाम

चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया, होलसेल कॉरिडोर में जगह लेने एनआरडीए द्वारा जारी प्रारूप के अनुसार व्यवसायिक संघों को आवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। इसी संबंध में ये बैठक रखी गई थी। जिन व्यापारी संगठनों ने होलसेल कॉरिडोर में जगह के लिए आवेदन दिया है, उनसे एनआरडीए द्वारा जारी प्रपत्र भरवाया गया। इससे जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गई। इस दौरान मनीष पल्लीवार ने कॉरिडोर मॉडल को प्रेजेंटेशन के जरिए पेश किया। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित (Raipur news) होलसेल कॉरिडोर उपरोक्त अंतरराष्ट्रीय बाजारों जैसा विशाल और व्यवस्थित होगा।

यह भी पढ़े: PMKSY Yojana : दो साल बाद 8 हजार परिवारों के खाते में पहुंचा पीएम आवास, अब बनाएंगे अपने सपनों का मकान

यह होलसेल कॉरिडोर स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अटल नगर (नया रायपुर) निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन तथा भारत माला सड़क परियोजना व एनएच (CG Hindi News) 30 के पास होगा। बैठक में महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम ङ्क्षसहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: VIDEO: पुलिस कप्तान येदुवेल्ली निकले रात्रि गस्त की पाइन्ट के औचक निरीक्षण पर