
nursing college fake in mp
रायपुर. प्रदेश में नर्सिंग पाठ्यक्रम को बढ़ावा देने और इसके प्रति अभ्यर्थियों का रूझान बढ़ाने के लिए पहली बार नर्सिंग कैलेंडर तैयार किया गया है। इसके तहत अब आने वाले हर साल में (चालू सत्र को छोड़कर) प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन से लेकर कक्षाएं लगने तक की तारीखें तय कर दी गई हैं। 5 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का होगी, 30 सितंबर तक काउंसिलिंग (दाखिले की अंतिम तिथि) पूरी कर ली जाएगी। 1 अक्टूबर से विधिवत कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी।
छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल मेडिकल की रजिस्ट्रार वंदना चंदसुरिया द्वारा बीते दिनों नर्सिंग काउंसिल परिषद बैठक बुलाई गई। जिसमें चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की काउंसिलिंग समिति के अधिकारी, सरकारी कॉलेजों के प्राचार्य और छत्तीसगढ़ नर्सिंग महाविद्यालय संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। इसका मुख्य विषय नर्सिंग कैलेंडर तैयार करना था। बैठक के बाद एक राय बनी और नतीजा यह रहा है कि जिस प्रकार मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश तय समय पर होता है।
रजिस्ट्रार ने 'पत्रिका' को बताया कि नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी क्यों मेडिकल काउंसिलिंग के खत्म होने का इंतजार करें? हम लंबे समय से इस कैलेंडर पर काम कर रहे थे, जो फाइनल हो गया है। मगर, सत्र 2022-23 से लागू होगा, तब से सबकुछ तय समय पर होगा।
सबकी जिम्मेदारियां तय- कॉलेज समय पर चिकित्सा शिक्षा संचालनालय में कॉलेज खोलने, सीट वृद्धि के लिए आवेदन करेंगे। संचालनालय से निरीक्षण के लिए टीमें गठित की जाएंगी। 1 फरवरी से 31 मई तक यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नर्सिंग काउंसिल 1 से 30 जून तक अनुमति देगी।
Published on:
20 Sept 2021 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
