
Crime News ( फोटो - प्रतिकात्मक )
CG Crime News: राजधानी में गुंडागर्दी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रतिदिन शहर में चाकूबाजी, मारपीट और नशा करने के लिए लूट करने जैसी घटनाएं हो रही हैं। शुक्रवार को भी विधानसभा थाना क्षेत्र में एक सिविल इंजीनियर पर बदमाशों ने पहले जिंदा सांप फेंका बाद में उससे मारपीट की।
कमल विहार इलाके में भी कार के अंदर नशाखोरी करने वाले युवक-युवती ने जमकर हंगामा किया। इससे क्षेत्रवासी परेशान हो गए। बुधवार को भी ऑटो सवार बदमाशों ने युवक से लूट की थी। रोज होती ऐसी घटनाओं से लगता है कि जैसे पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है।
मुजगहन से लगे कमल विहार इलाके में शाम होते ही नशेड़ियों और युवक-युवतियों का जमावड़ा होने लगता है। कई युवक-युवतियां अश्लील हरकत करते हैं। इससे कॉलोनी के रहवासी परेशान रहते हैं। गुरुवार शाम को कार सवार युवक-युवती सेक्टर-12 पहुंचे। मकान के पास कार रोक दी। इसके बाद युवती से युवक अश्लील हरकतें करने लगा। इससे नाराज युवती कार से बाहर निकलकर शोर मचाने लगी। युवक उसे जबरदस्ती कार में बैठाने लगा। युवती उसे अपशब्द कहते हुए बाहर निकल गई।
आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे और युवती का बचाव करने लगे। इससे कार चालक युवक नाराज हो गया। इस दौरान उसने मोहल्ले के युवक पर कार चढ़ाने की कोशिश की। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची, तो कार चालक फरार हो गया। पीड़ित युवक ने मुजगहन थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। देर रात तक आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
विधानसभा इलाके में गुंडागर्दी करते हुए बदमाशों ने बाइक सवार एक इंजीनियर पर पहले सांप फेंक दिया। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू दिखाकर उसकी पिटाई कर दी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक कुलदीप यादव सिविल इंजीनियर है। बरौदा में निर्माणाधीन अस्पताल में काम करके वह रात करीब 8 बजे अपने घर लौट रहा था। इस दौरान रिंग रोड पर टेकारी मोड़ से पहले सड़क पर कुछ लोग अपनी गाड़ी रोककर खड़े थे। एक सांप सड़क पार कर रहा था। कुलदीप भी अपनी बाइक के साथ वहीं रुक गया। इस दौरान एक युवक ने सांप उठाकर उनके ऊपर फेंक दिया। इस पर कुलदीप ने उसे डांटा और आगे बढ़ गया।
कुछ दूर जाने के बाद बाइक से तीन युवक पहुंचे। उन्हें रोक लिया और चाकू दिखाते हुए गाली-गलौज करते मारपीट करने लगे। मारपीट करने के बाद आरोपी भाग निकले। इसकी शिकायत पीड़ित ने विधानसभा थाने में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
02 Aug 2025 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
