
Oddissa Ganja Smuggler Arrested In Raipur : ओडिशा के गांजा तस्करों का एक और नेटवर्क का खुलासा हुआ है। टिकरापारा पुलिस ने नया बसस्टैंड से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों गांजा लेकर रायपुर पहुंचे थे। इससे पहले भी कई गांजा तस्कर बसस्टैंड में पकड़ा जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक भाठागांव िस्थत नया बसस्टैंड में दो युवक संदिग्ध रूप से घूम रहे थे।
शक के आधार पर टिकरापारा पुलिस ने दोनों युवक खेती कुम्हार और सुनील सोना को पकड़ा। उनके पास मिले बैग की तलाशी ली गई। बैग में कुल 8 किलो 220 ग्राम गांजा था। दोनों बलांगिर के रहने वाले हैं। वहां से गांजा लेकर रायपुर पहुंचे थे। बसस्टैंड से उतरकर किसी का इंतजार कर रहे थे। (cg crime news) इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं तस्कर
Ganja Smuggling In Raipur : नया बसस्टैंड में कई गांजा तस्कर पकड़े जा चुके हैं। बसस्टैंड से अन्य राज्यों के लिए भी बसें संचालित होती हैं। (crime news) इस कारण बस्तर और ओडिशा की ओर से आने वाली अधिकांश बसों में कई तस्कर गांजा लेकर आते हैं। (raipur crime news) इसके बाद बसस्टैंड से दूसरे राज्यों की बसों में सवार होकर निकल जाते हैं। टिकरापारा पुलिस ने साल भर में 20 से ज्यादा तस्करों को पकड़कर जेल भेजा है।
Updated on:
04 Jan 2024 11:22 am
Published on:
04 Jan 2024 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
