दिनेश यदु @ रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक कलाकार संघ के अध्यक्ष रमा दत्त जोशी ने सांस्कृति मंत्री के निवास में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद मंत्री ने अधिकारियों से मिलने की बात कही। संघ के अध्यक्ष रमा दत्त जोशी ने बताया कि लोक कलाकारों ने प्रदेश संस्कृति का प्रचार-प्रसार करके विश्व में नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी लोक कलाकारों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जोशी ने कहा कि मंत्री के निवास में एक अधिकारी ने कहा कि कलाकार कल्याण कोष को बंद कर दिया गया। जबकि कल्याण कोष में बीमार कलाकारों के इलाज, लोक कला मंडलियों को समान अवसर देने, बुजुर्ग कलाकारों को आर्थिक सहायता एवं मासिक पेंशन देने की है। संस्कृति विभाग के अधिकारियों पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाए जाने और कुछ खास कलाकारों को ही काम देने तथा अन्य कलाकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है।