
स्मार्ट सिटी के अफसरों की बोलती बंद
Chhattisgarh News: रायपुर। चर्चित साइंस कॉलेज चौपाटी का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ते जा रहा है। चौपाटी के 60 स्टॉलों को किसी एक एजेंसी को देने के लिए जो टेंडर जारी किया है, उसमें स्मार्ट सिटी के अधिकारी सवालों में घिरते जा रहे हैं।
निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे पार्षद दल के साथ शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के दरफ्तर पहुंचीं। उन्होंने स्मार्ट सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्वल (raipur news) पोरवाल, कार्यपालन अभियंता पंकज पंचायती के सामने सवालों की झड़ी लगा दी। सवाल किया कि किस आधार पर साइंस कॉलेज चौपाटी के संचालन का टेंडर जारी किया गया है।
नियम के अनुसार निगम को हैंडओवर क्यों नहीं किया गया। मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और केंद्रीय जांच टीम की रिपोर्ट भी नहीं आई। इन सवालों पर दोनों अधिकारी घिरे नजर आए। यही कहते रहे कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के साथ उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, ज़ोन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू एवं रजयंत सिंह ध्रुव उपस्थित थे। स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक को संबोधित ज्ञापन सौंपाकर चौपाटी संचालन का टेंडर निरस्त करने की मांग की।
स्मार्ट सिटी के कार्यों में मनमानी का आरोप
नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा पार्षद दल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में मनमानी चल रही है। शैक्षणिक जोन में मास्टर प्लान का उल्लंघन करते (cg news) हुए चौपाटी सड़क के अधिकांश हिस्से को दबाकर बनाई गई है। निगमों को दरकिनार करके स्मार्ट सिटी के माध्यम से किसी एक एजेंसी को देने का प्लान कर लिया।
बूढ़ातालाब की बदहाली पर भी घेरा
प्रतिनिधिमंडल ने बूढ़ातालाब के सड़क के किनारे पाथवे निर्माण में अंडर ग्राउंड केबल बाक्स लगाए जाने पर आपत्ति की। क्योंकि उक्त पाथवे में चलने की जगह नही है, कुछ स्थानों पर अवैध दुकानें लगी हुई, कुछ स्थानों पर बड़े-बड़े वृक्ष, विद्युत पोल है। इस प्रकार (raipur news) बिना किसी ठोस कार्ययोजना का निर्माण औचित्यहीन है।
Published on:
10 Jun 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
