
क्षेत्र के गांव बनगोठड़ी में बुधवार सुबह मिले युवक के शव की पहचान गांव के ही विकास उर्फ छोटेलाल पुत्र ईश्वर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
थानाधिकारी बजरंग लाल मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह गांव के लोगों ने स्कूल के पास मे जमा गन्दे पानी में युवक का शव पड़ा देखा था। रास्ते के सहारे पड़े शव को देख कर लोग घबरा गए। शव की खबर जैसे ही गांव के लोगों को मिली तो हर कोई शव की पहचान करने में जुट गया। बाद में लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो शव की पहचान बनगोठडी खुर्द निवासी विकास उर्फ छोटे लाल के रूप मे हुई।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बिरला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। दोपहर बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मृतक के परिजन बच्चन सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उस का भतीजा विकास मंगलवार की शाम को घर से निकला था। उस की किसी अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव फेंक दिया। पुलिस को घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर खून बिखरा मिला है जबकि मृतक विकास की चप्पले भी पास में ही एक छत पर मिली है।ुपलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
16 Nov 2016 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
