
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
रायपुर. Chhattisarh news : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आज शनिवार को प्रेस वार्ता में आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए। भाजपा नेता चंदेल ने कहा कि भाजपा ने आरक्षण के मुद्दे को विधानसभा में जोरशोर से उठाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण से जुड़े जिन बिंदुओं पर हाईकोर्ट ने जो फैसला सुनाया था, उस पर भी वर्तमान सरकार ने दो महीने तक कोई फैसला नहीं लिया लेकिन जैसे ही भानुप्रतापपुर उप चुनाव की घोषणा हुई, वैसे ही विशेष सत्र बुलाकर विधेयक लाया गया।
Chhattisarh news : नेताप्रतिपक्ष चंदेल ने आगे कहा कि भानु प्रतापपुर उप चुनाव में कांग्रेस अपनी हार को देखते हुए आरक्षण पारित कराया है, जो आरक्षण पारित किया है, वह भी आधे-अधूरे हैं। हमने एसटी को 32, एससी को 16, ओबीसी को 27, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 10 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की थी। संशोधन विधेयक भी दिया था, लेकिन कांग्रेस ने उस संशोधन विधेयक को खारिज कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब आरक्षण का मामला न्यायालय में विचाराधानी है तो इस पर कैसे इस पर चर्चा हो सकती है। ये कांग्रेस की सस्ती लोकप्रियता बटोरने राजनीति से प्रेरित है।
भाजपा नेता चंदेल ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत किया है, तो राज्य सरकार ने किस आधार पर चार प्रतिशत किया है। चंदेल ने कहा कि भाजपा की मांग है कि एससी को 16 प्रतिशत, कमजोर वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाय है।
Published on:
03 Dec 2022 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
