
रोड सेफ्ट वर्ल्ड सीरिज से पहले सटोरियों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। रायपुर पुलिस के अधिकारी मुखबिरों की सूचना पर रायपुर से लेकर दुर्ग-भिलाई तक कार्रवाई कर रहे है। पुलिस के इस एक्शन को देखकर रायपुर के अलावा दूसरे जिलों में क्रिकेट सट्टा का खिलाने वाले बड़े बुकियों ने प्रदेश को छोड़ दिया है। जिले और प्रदेश के बड़े बुकी भोपाल, मुंबई, दिल्ली, ओडिशा के अलावा दुबई में शरण ली है। आरोपी इन ठिकानों ने बैठकर कर्मचारियों के भरोसे पूरे कारोबार का संचालन कर रहे है।
सट्टा खिलाने का पैटर्न बदला आरोपियों ने
सट्टा खिलाने वाले बुकियों ने सट्टा खिलाने के पूरे पैटर्न को बदल दिया है। आरोपी बुकी अपने कर्मचारियों के माध्यम से सट्टा खेलने वालों को आईडी बेच रहे है और एडवांस पैसा लेकर उन्हें सट्टा खेलने की इजाजत दे रहे है। एडवांस पैसा आने से विवाद नहीं हो रहा है और इस वजह से सट्टा खिलाने वाले लोगों की पुख्ता जानकारियां पुलिस को नहीं मिल पा रही है।
क्रिकेट के अलावा अन्य गेमों में भी दांव
वषोZं से पहले सट्टा केवल क्रिकेट में खिलाया जाता था। इन दिनों बुकियों ने इस पैटर्न को बदल दिया है। क्रिकेट के अलावा, लूडो, तीन पत्ती, रमी, पोकर, केसिनो, फुटबाल के गेम में आरोपी दांव लगवा रहे है। क्रिकेट के अलावा अन्य गेमों में पैसों का दांव लगने से सट्टा कारोबार अब 365 दिन का खेल हो गया है।
पूरे देश में फैलाया नेटवर्क
सट्टे की दुनिया में इन दिनों महादेव ऐप चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपी सोशल मीडिया ग्रुपों का इस्तेमाल करके अपने कारोबार को दिन रात बढ़ाने में लगे है। पुलिस इस नेटवर्क के सदस्यों पर कार्रवाई करती है, लेकिन वो जमानत में छूटकर फिर से दूसरे ठिकानें में बैठकर इस कारोबार को अंजाम देने लगते है। महादेव ऐप के सोशल मीडिया में 50 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इस ऐप ने सट्टे के कारोबार को हर हाथ तक पहुंचाया है। हर दिन इस ऐप में खिलाडि़यों द्वारा लाखों रुपए का दांव लगाया जाता है। महोदव के अलावा बैट भाई नाइन, रैडी अन्ना, टाइगर लाइन के नाम से आईडी भी हर गेम में सट्टा खिलाने का काम कर रही है।
सट्टा खिलाना और खेलना गैर कानूनी है। सट्टा खिलाने वाले आरोपियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों से कानून सख्त होने के संकेत मिले है। आने वाले दिनों में इसका फायदा दिखेगा।
प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी
Published on:
25 Sept 2022 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
