26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Online fraud: नौकरी वेब साइट पर लॉगिंग कर महिला ने गंवाए 38 हजार, जाँच में जुटी पुलिस

Online fraud: वेबसाइड से नंबर निकाल कर डॉयल किया तो फोन उठाने वाले ने फोन पर ही इंटरव्यू कर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 38 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर महिला ने सरकंडा थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। सरकंडा पुलिस शिकायत आवेदन लेकर साइबर सेल की सहायता से ठग का आईपी एड्रेस ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
#cyber fraud क्रेडिट कार्ड की स्कीम के नाम पर काल  किया और उड़ा लिए लाखों रुपए

#cyber fraud क्रेडिट कार्ड की स्कीम के नाम पर काल किया और उड़ा लिए लाखों रुपए

Online fraud: नौकरी के लिए ऑनलाइन वेब साइड सर्च कर रही महिला 38 हजार की धोखधड़ी की शिकार हो गई। उसने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के स्कूल होंगे हाईटेक: चार हजार से ज्यादा स्कूल के बच्चे Wi- Fi से करेंगे पढ़ाई


पुलिस के अनुसार लोधीपारा सरकंडा निवासी सृष्टि तिवारी लेडीज गारमेंट्स बेचने का काम करती है। नौकरी ढूंढने उनसे नौकरी डांट काम पर सर्च किया। इस दौरान उसे वेब साइड में जिओ कंपनी में एचआर पोस्ट के लिए वेकेंसी दिखाई दी। सृष्टि ने वेबसाइड से नंबर निकाल कर डॉयल किया तो फोन उठाने वाले ने फोन पर ही इंटरव्यू कर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 38 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर महिला ने सरकंडा थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। सरकंडा पुलिस शिकायत आवेदन लेकर साइबर सेल की सहायता से ठग का आईपी एड्रेस ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें: PNB घोटाला: फर्जी स्व सहायता समूह बनाकर बैंक से निकाले लाखों रूपए, नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा

ऑनलाइन अखरोट खरीदने के नाम पर हुई थी ठगी का शिकार
महिला ने आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग इंडिया के माध्यम से 25 किलो अखरोट खरीदा था। इस दौरान साइबर ठग ने 12 हजार 6 सौ रुपए का चूना लगाया था। एक बार ठगी का शिकार होने के बाद भी दोबारा वह साइबर ठग के जाल में फंस गई।