
छूट कॉलम के साथ ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स सिस्टम रिलांच- टैक्स रेट जोन और एमआर रोड में कुछ जगहों पर त्रुटि को सुधार
रायपुर. नगर निगम ने घर बैठे प्रापर्टी टैक्स जमा करने वाली ऑनलाइन साइड में कुछ सुधार करके फिर से लांच किया गया है। प्रापर्टी टैक्स से संबंधित जितनी तरह की छूट का प्रावधान है, उन सब कॉलम को को शामिल किया है। संशोधन के बाद फिर से ऑनलाइन सिस्टम लाइव कर दिया गया है। अफसरों का कहना है कि अब लोग घर बैठे आसानी से प्रापर्टी टैक्स जमा कर सकेंगे, उन्हें नगर निगम और जोन कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे।
पिछले कुछ महीनों से ऑनलाइन सिस्टम में संशोधन करने का काम चल रहा था। जैसे की लोगों को मिलने वाली छूट बेवा छूट, भूतपूर्व सैनिक, एजुकेशन छूट और 12ए के अंर्तगत मिलने वाले विशेष छूट, कुछ वार्डों में प्रॉपर्टी के फोटो नहीं था, जिसे अपडेट किया गया है। टैक्स रेट जोन और एमआर रोड में कुछ जगहों पर त्रुटियां थी, उसे सुधार करते हुए 2016-17 से प्रॉपर्टी टैक्स में 50 प्रतिशत छूट की गणना, डिमांड बिल पर डिजिटल साइन, प्रॉपर्टी टैक्स रिसिप्ट में क्यूआर को जोड़ा गया है। ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स सिस्टम http://mcraipur.in पर लाइव कर दिया गया है।
राजस्व जुटाने में पूरा जोर लगा रहेनगर
निगम राजस्व विभाग के अनुसार इस बार राजस्व वसूली का टारगेट 250 करोड़ रुपए रखा गया है। निगम के सभी जोनों में सबसे अधिक फोकस राजस्व जमा कराने में है। क्योंकि पिछले दो महीने से कर्मचारियों और अधिकारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। जैसे-जैसे टैक्स जमा होता है तो निगम प्रशासन किस्तों में भुगतान करता है। अभी तक सौ कराड़ों से अधिक राजस्व निगम के 70 वार्डों के अंतर्गत व्यावसायिक और आवासीय टैक्स के साथ ही कई सालों का बकाया जमा कराने में सफलता मिली है।
Published on:
05 Feb 2023 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
