
Operation Sindoor: प्रदेश के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेताओं ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया दी।
साय ने सोशल मीडिया पर लिखा- हर हर महादेव, वंदे मातरम। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए मैं सभी जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हमारी सेना ने जवाब दे दिया है। मैं जवानों के साहस, शौर्य को नमन करता हूं।
मुख्यमंत्री साय ने दूसरी पोस्ट में लिखा- लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द्व के प्रयास में, तुमने कहा ‘‘मोदी को बोलो’’ मृत्यु के उपहास में अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में। (Operation Sindoor) गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियां पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूं।
उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो जारी करते हुए लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर में चुन चुन कर बदला लिया जाएगा, सबका का बदला लिया जाएगा।
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, भारत बदला लेना जानता है। जिन बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया, जिन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, उनका बदला ले लिया गया है। (Operation Sindoor) भारत माता की जय! जय भारत की सेना।
Operation Sindoor: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता है। पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ी है।
Updated on:
08 May 2025 10:49 am
Published on:
08 May 2025 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
