4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 169 निकायों में से 115 को मिली स्टार रैंकिंग, विधायकों के निकायों को भी नहीं मिला गारबेज फ्री सिटी का स्टार

CG News: गारबेज फ्री सिटी में नो स्टार की सूची में कद्दावर मंत्रियों और विधायकों के निकाय भी शामिल हैं। वहीं, अधिकांश मंत्रियों और विधायकों के निकायों को एक स्टार ही मिल पाया है।

2 min read
Google source verification
CG News: 169 निकायों में से 115 को मिली स्टार रैंकिंग, विधायकों के निकायों को भी नहीं मिला गारबेज फ्री सिटी का स्टार

169 निकायों में से 115 को मिली स्टार रैंकिंग (Photo Patrika)

CG News: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में प्रदेश के 169 निकायों ने भागीदारी की थी। इसमें 115 निकायों को गारबेज फ्री सिटी यानी कचरा मुक्त शहर की स्टार रैकिंग मिली हैं। बाकी 54 निकाय ऐसे हैं, जिसे कोई भी स्टार नहीं मिला है। यानी ये निकाय कचरा मुक्त नहीं हुआ है। इन शहरों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं। गारबेज फ्री सिटी में नो स्टार की सूची में कद्दावर मंत्रियों और विधायकों के निकाय भी शामिल हैं। वहीं, अधिकांश मंत्रियों और विधायकों के निकायों को एक स्टार ही मिल पाया है।

छोटे निकायों के सामने बौने साबित हुए बड़े निकाय

गारबेज फ्री सिटी में स्टार लेने के मामले में छोटे निकाय बड़े निकायों से आगे निकल गए हैं। बड़े निकाय जिसमें नगर निगम और नगर पालिका अपने से छोटे निकाय नगर पंचायतों से पीछे रह गए हैं। जबकि शासन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए निकायों की आबादी और वार्डों की संख्या के हिसाब से राशि वितरित की थी। इसके बावजूद स्वच्छता रैंकिंग यानी कचरा मुक्त शहर बनाने में पिछड़ना आश्चर्यजनक बात है।

अधिकारी करेंगे निकायों की समीक्षा जागरूक करने के लिए नेताओं को आना होगा आगे

स्वच्छता सर्वेक्षण के रिजल्ट के बाद सूडा के अधिकारी एक-एक निकायों के रिजल्ट पर बारीकी से समीक्षा करेंगे। इसके बाद संबंधित निकायों के अधिकारियों को आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए किस प्रकार से तैयारी करना है इस बारे में दिशा-निर्देश देंगे।

निकायों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्थानीय निकाय के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ वहां के जनप्रतिनिधियों को भी सतत रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाना होगा। तभी आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

भिलाई नगर, बिल्हा, कोरबा, राजनांदगांव, बलरामपुर, जगदलपुर, कुम्हारी, प्रतापपुर, राजपुर, घरघोड़ा, छुरा, बस्तर, तुमगांव, सहसपुर-लोहारा, चंद्रपुर, धमतरी, जामुल व शिवरीनारायण।

विश्रामपुर, कुरुद, खोंगापानी, भैरमगढ़, सुकमा, गोबरा नवापारा, दीपिका, बोदरी, नवागढ़ बी, मारो, जरही, खरोद, कोटा, मंदिर हसौद, बैंकुठपुर, सक्ती, लवन, भोपालपट्टनम, बिरगांव, डोंगरगढ़, तिल्दा नेवरा, कोंटा, टुंड्रा, रतनपुर, खैरागढ़, सरिया, दल्ली राजहरा, शिवपुर चरचा, भाटापारा, गौरेल्ला, राहुद, चांपा, भानुप्रतापपुर, अकलतरा, बलौदाबाजार, परपोंडी, सूरजपुर, तखतपुर, प्रेमनगर, लैलूंगा, फरसगांव सीतापुर, लोरमी, जांजगीर नैला, पंडरिया, डौंडीलोहारा, चारामा, कुसमी, एडबहार, बागबाहरा, धरमजयगढ़, नई लेदरी, कोंडागांव, बीजापुर शामिल हैं।

1 स्टार

भिलाई-चरोदा, दंतेवाड़ा, कवर्धा, दुर्ग, दोरनापाल, कुनकुरी, मुंगेली, जशपुर, सिमगा, रामानुजगंज, बड़े बचेली, उतई, बारसुर, पलारी, अभनपुर, आरंग, गीदम, भटगांव, पत्थलगांव, माना कैम्प, डोंगरगांव, खरोरा, नगरी, डौंडी, भखारा, बेरला, नया बाराद्वार, अंतागढ़, मल्हार, नवागढ़, बगीचा, रिसाली, गुंडरदेही, किरंदुल, सरगांव, बरमकेला, बसना, कोटबा, देवकर, खरसिया, बोदला, रायगढ़, बिलाईगढ़, नारायणपुर, सराईपाली, छुईखदान, मगरलोड, डबरा, चिरमरी, आमदी, मनेंद्रगढ़, खमरिया, गरियाबंद, कुरा, धमधा, किरोड़ीमल नगर, छुरिया, पिथौरा, पाली, कसडोल, सारागांव, जैजैपुर, अंबागढ़ चौकी, पुसौर, नहरपुर, भटगांव, राजिम, बालोद, सारंगगढ़, महासमुंद, लखनपुर, छुरीकलां, गंडई, समोधा, चंदखुरी, साजा, केशकाल, पिपरिया, अर्जुंदा, पेंड्रा, वाड्रफनगर, बलौदा, कांकेर, फिंगेश्वर, जगरकंडा, गुरुर, अहिवारा, पांडातराई, बेमेतरा, पखांजुर, कटघोरा, चिखलकसा, पथरिया हैं।