11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैली निकालकर खुले में शौच न जाने के लिए दी जा रही हिदायत

गुरुवार को जोन पांच के अधिकारियों ने जोन कार्यालय के सामने स्कूली छात्राओं से राजकुमार रोड से होकर गुजरने वाली झुगी-बस्तियों की महिलाओं को सड़क पर रोकर उनसे खुले में शौच न करने के लिए हिदायत दिलाई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jul 22, 2016

रायपुर. नगर-निगम ने सभी वार्डों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अनूठा तरीका ईजाद किया है।
निगम
के जोन पांच ने स्कूली छात्राओं की मदद लेकर उनसे अब झुग्गी-झोपड़ी की
महिलाओं को सड़क पर रोककर खुले में शौच न करने की हिदायत दिलावा रहा है।
गुरुवार को जोन पांच के अधिकारियों ने जोन कार्यालय के सामने स्कूली
छात्राओं से राजकुमार रोड से होकर गुजरने वाली झुगी-बस्तियों की महिलाओं को
सड़क पर रोकर उनसे खुले में शौच न करने के लिए हिदायत दिलाई। छात्राओं ने
महिलाओं को हमेशा पक्के शौचालय का उपयोग करने को कहा। साथ ही बताया गया
कि खुले में शौच करने से पर्यावरण प्रदूषित होता है और बीमारियां फैलती
हैं।


किया जागरूक
नगर निगम जोन 1 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाल
गंगाधर तिलक वार्ड 10 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड को खुले में शौच
की समस्या से मुक्त करने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली में
शामिल निगम के सफाई कर्मियों ने हाथों में स्लोगन बैनर, पोस्टर तख्ती लेकर
पूरे वार्ड का भ्रमण किया।