
सीएम भूपेश बघेल
paddy purchasing in chhattisgarh: रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में आते ही किसानों का कर्जमाफी करने वाली भूपेश सरकार ने किसानों के लिए एक बार फिर बड़ी बात कही है। रायपुर सीएम हाउस में आज गोवर्धन पूजा के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा चुनाव आते-आते धान का दाम 2800 रुपए (Government will Purchase Paddy on 2800 Rs Per Quintal) मिलेगा। अभी किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक मिल रहा है, अगले साल इससे ज्यादा दाम मिलेगा।
बता दें देशभर में धान का समर्थन मूल्य सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को दे रही है। ऐसे में प्रति क्विंटल 500 रुपये की बढ़ोतरी इस महंगाई में किसानों को राहत प्रदान करेगी ।
पेट्रोल डीज़ल के घटे दाम पर कसा तंज
सीएम भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी हटाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र दाम कम कर वाहवाही लूट रही है। केंद्र एक्साइज ड्यूटी 9 रुपए तक लाए, एक चुनाव हारने से 5 रुपए कम हुआ है। 5 चुनाव हारने के बाद दाम और कम होगा। महंगाई पर जनता ने केंद्र को सबक सिखाया है।
ज्ञात हो छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 में होने है, जिसे दो साल बाकी है। इस दौरान केन्द्र सरकार भी धान समेत अन्य फसलों का एमएसपी प्रति वर्ष बढ़ाएगी। इस स्थिति में चुनाव आते-आते छत्तीसगढ़ के किसानों का धान का दाम केन्द्र की एमएसपी और किसान न्याय योजना की राशि जुड़कर 27-28 सौ रुपए तक मिलने लगेगा।
Updated on:
05 Nov 2021 06:17 pm
Published on:
05 Nov 2021 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
