
Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भाजपा-कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। इस बीच मुंबई में एक मंत्री के कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम में नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने लिखा है, पहलगाम की हृदयविदारक घटना की वजह से देश शोक में डूबा है और भाजपा जश्न में डूबी हुई है। प्रधानमंत्री स्वयं जब चुनावी रैली कर रहे हों तो छत्तीसगढ़ भाजपा क्यों संकोच करने लगी भला? देशभक्ति के नारे लगाना अलग बात है और संवेदनशील होकर शोक प्रकट करना दूसरी। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने पदभार ग्रहण समारोह और मंत्री के कार्यक्रम को भी साझा किया गया।
बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल को भिलाई के कोसानाला बौद्ध भूमि से संविधान बचाओ रैली निकालने वाली थी। पार्टी ने देश की मौजूदा स्थिति और हमले में दिवंगत नागरिकों के समान अपनी रैली स्थगित कर दी है।
Published on:
26 Apr 2025 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
