
पूर्णकालीन कर्मचारी बनाने की मांग को लेकर अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, देखें VIDEO
रायपुर. अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन किया है। वे अपना नियमितीकरण चाहते है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताा कि छत्तीसगढ़ की समस्त स्कूल में सन् 2011 से सेटअप के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेन्डरी स्कूलों में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की गई थी लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि स्कूलों में साफ सफाई के लिए नियुक्ति पाने वाले सफाई कर्मी को अंशकालीन अर्थात 2 घण्टे का मानदेय दिया जाएगा।
संगठन से जुड़े अंशकालीन सफाई कर्मचारियों ने बताया कि 2018 के कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में स्कूल सफाई कर्मचारियो को अंशकालीन से पूर्ण कालीन करने का वादा भी किया गया था तथा चुनावी घोषणा पत्र द्वारा हमें लिखित में पत्र भी दिया गया लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी अपने वादा पूरा नहीं किया गया है। इसलिए वादे को पूरा कराने के लिए स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ समस्त स्कूलों में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारी 23 जनवरी को अपनी 1 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हैं।
Published on:
23 Jan 2023 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
