रायपुर
शहर के भीतर सवारी ऑटो की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सामान्य ऑटो के साथ अब ई-रिक्शा भी बड़ी संख्या में चलने लगे हैं। इससे जाम की समस्या पैदा हो गई है। कई ऑटो वाले बिना वैद्य दस्तावेजों के ही ऑटो चला रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने अचानक चेकिंग अभियान शुरू किया, तो इसका खुलासा हुआ।
बिना दस्तावेज और नो पार्किंग में ऑटो खड़ी करने वाले ढाई सौ से ज्यादा ऑटो चालकों का यातायात पुलिस ने चालान काटा। अभियान के दौरान सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग पाइंट लगाया गया। सवारी ऑटो को रोका गया। उनके दस्तावेजों की जांच की गई। इनमें पहले दिन 100 ऑटो वाले बिना लाइसेंस के ही चलते मिले। दूसरे दिन 170 बिना लाइसेंस और नो पार्किंग जोन में ऑटो खड़ी किए हुए मिले। ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा। इसके अलावा किसी भी जगह ऑटो रोककर सवारी बैठाने, ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। संख्या भी बढ़ रही समस्याट्रैफिक पुलिस के अनुसार करीब 8 हजार सामान्य ऑटो हैं। इसके अलावा ई-रिक्शा की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। इसकी बड़ी वजह इसे लाइसेंस और परमिट में छूट मिलना है। कई लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही ई-रिक्शा चला रहे हैं। सवारी ऑटो की संख्या बढ़ने से शहर के हर रूट में जाम की िस्थति बन रही है। इस पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है।
इससे भी बिगड़ रहा सिस्टम-कहीं भी ऑटो रोककर सवारी बैठा लेना।
-ओवरटेक करते हुए चलना-ई-रिक्शा की लिमिट तय नहीं
-ड्रेस कोड का पालन नहीं-फिक्स स्टॉपेज नहीं
-किसी भी रूट का रेट फिक्स नहीं होना
वर्सन
अपीलराजधानी में संचालित होने वाले सवारी ऑटो चालकों से अपील है कि वे बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं। चौक-चौराहों व मुख्य मार्ग में वाहन खड़ी करके सवारी बैठाए-उतारें न। ऐसा करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें और नियमों का पालन करें।
-गुरजीत सिंह, डीएसपी-ट्रैफिक, रायपुर
शहर में जरूरत के हिसाब से ही ई-रिक्शा होनी चाहिए। इन्हें बिना लाइसेंस और परमिट के चलाने की छूट दी जा रही है। इसके चलते कई लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही चला रहे हैं। जरूरत से ज्यादा संख्या होने के कारण कई जगह जाम की िस्थति भी बन रही है। ई-रिक्शा के लिए भी लाइसेंस, परमिट की शर्ते लागू होना चाहिए। ट्रैफिक नियमों का सभी को पालन करना चाहिए।
-कमल पांडे, अध्यक्ष, रायपुर ऑटो महासंघ