scriptTrain Cancelled: ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, हर दिन 3 से 4 घंटे देरी से चलने का दर्ज हो रहा रिकॉर्ड | Passengers are upset due to the delay of trains, records of 3 to 4 hours delay | Patrika News
रायपुर

Train Cancelled: ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, हर दिन 3 से 4 घंटे देरी से चलने का दर्ज हो रहा रिकॉर्ड

Train Cancelled: स्टेशन के परिचालन कक्ष में हर दिन औसतन 3 से 4 घंटे देरी से ट्रेनें चलने का रिकॉर्ड दर्ज हो रहा है। खासतौर पर लंबी दूरी की ट्रेनें, जो ट्रेनें रायपुर, बिलासपुर रेल मंडल से चलती हैं, उनका परिचालन सुधरा हुआ है।

रायपुरMay 26, 2025 / 10:40 am

Love Sonkar

Train Cancelled: ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, हर दिन 3 से 4 घंटे देरी से चलने का दर्ज हो रहा रिकॉर्ड

रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ (Photo Patrika)

Train Cancelled: ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्री ज्यादा परेशान हैं। क्योंकि उनका सफर समय पर पूरा हो नहीं हो रहा है। सबसे अधिक परेशान उस वक्त झेलनी पड़ती है, जब कनेक्टिविटी वाली ट्रेनें छूट जाती हैं। ऐसे में यात्री कहीं के नहीं रह जाते। ऐसा इसलिए हो रहा है कि रेलवे के कई सेक्शनों में रेल पटरी पर चल रहे काम का सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ता है। वहीं, रेलवे स्टेशन में भी उतनी भीड़ रहती हैं, जितना कि उतरने वालों की। ट्रेन आने का इंजतार करते हुए यात्री काफी समय स्टेशन में बिताते हैं। स्थिति यह है कि लंबी दूरी की ट्रेनें ज्यादा देरी से चल रही हैं।
यह भी पढ़ें: रेलवे की बैठक में सांसदों ने रद्द यात्री ट्रेनों के उठाए मुद्दे, बोले – ट्रेनाें को साफ रखें, फेरे भी बढ़ाएं… महाप्रबंधक ने दिया सुधार का आश्वासन

इस समय शादी-विवाह का सीजन गांवों में ज्यादा चल रहा है और 10 जून तक ही इस बार शादी-विवाह, उपनयन जैसे संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त केवल 10 जून तक हैं। इसलिए ट्रेनों में लगातार आवाजाही भी बनी हुई है। सबसे अधिक मेन रूट के साथ ही यूपी, बिहार की ट्रेनें ठसाठस चल रही हैं।
ऐसे समय में अगले महीने के पहले सप्ताह में कटनी तरफ जाने और आने में ज्यादा परेशानी का सामना यात्रियों को करना पड़ेगा, क्योंकि कटनी के रेलवे सेक्शन में लगातार 8 से 9 जून तक इंटरलॉकिंग और कनेक्टिविटी का काम चलेगा। इसके लिए दिल्ली और यूपी तरफ जाने वाली किसी ट्रेन को एक दिन, दो दिन और तीन के लिए कैंसिल घोषित किया है।
देरी से ट्रेनें आने का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा

दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, राजस्थान, गुजरात, बिहार जैसे प्रमुख शहरों से आने वाली ट्रेनें हर दिन देरी से पहुंच रही हैं। इन ट्रेनों की प्रतीक्षा के दौरान जितने यात्री वेटिंग हॉल में होते हैं, उतने ही प्लेटफार्म पर नजर आते हैं। स्टेशन के परिचालन कक्ष में हर दिन औसतन 3 से 4 घंटे देरी से ट्रेनें चलने का रिकॉर्ड दर्ज हो रहा है। खासतौर पर लंबी दूरी की ट्रेनें, जो ट्रेनें रायपुर, बिलासपुर रेल मंडल से चलती हैं, उनका परिचालन सुधरा हुआ है।

Hindi News / Raipur / Train Cancelled: ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, हर दिन 3 से 4 घंटे देरी से चलने का दर्ज हो रहा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो