
Patients getting pocket loose, CBC and ECG machines poor
लालसोट. शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभागीय अधिकारियों की उदासीनपूर्ण से ठप पड़ी सीबीसी एवं ईसीजी जांच की सुविधा एक सप्ताह बाद भी शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में मरीजों को निजी लैब पर मुंह मांगे दामों पर जांच करानी पड़ रही है। गत 18 मार्च से स्वास्थ्य केंद्र में दोनों मशीनें खराब होने से जांच कार्य पूरी तरह बंद पड़े हैं। इन मशीनों को ठीक करने पहुंचे तकनीशियन के भी नाकाम होकर लौट गए हैं। इससे अब ये जांच दोबारा शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
लोगों का कहना है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी अधिकारियों ने दोनो जांच के लिए वैैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. एच. एन. मीना का कहना है कि दोनो मशीन दुरुस्त होने तक अति आवश्यक मरीज को ही जांच लिखी जाएगी। आगामी दिनों में जांच के लिए एमआएस के जरिए निजी लेब से जांच कराने की निविदाएं ली जा चुकी है, जहां बीपीएल मरीजों की नि:शुल्क जांच हो सकेगी।
बेवजह नहीं घूम सकेंगे लपका
लालसोट शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निजी लेब संचालक व निजी एंबुलेंस चालक बेवजह नहीं घूम सकेंगे। इसके लिए चिकित्सालय प्रभारी की ओर आदेश जारी होनेे के बाद इसकी प्रति व आवश्यक निर्देश चिकित्सालय में कई जगह पर चस्पा भी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को राजस्थान पत्रिका के दौसा पुल आउट में 23 मार्च को सीएचसी में मरीजों की नहीं हो रही जांच शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इसके बाद गुरुवार व को आउटडोर के दौरान एक भी लपका नजर नहीं आया (नि.प्र.)
Published on:
25 Mar 2017 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
