18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

पत्रिका अमृतं जलम् अभियान : एनएसएस व एनसीसी कैडेट हुए शामिल

पत्रिका अमृतं जलम् अभियान : एनएसएस व एनसीसी कैडेट हुए शामिल

Google source verification

दिनेश यदु @ रायपुर. पत्रिका समाचार समूह द्वारा महाराजबंद तालाब में विगत 15 दिनों से अमृतं जलम् अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ओम हॉस्पिटल की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने करीब 170 लोगों का नि:शुल्क परीक्षण किया।
डॉ कमलेश अग्रवाल ने कहा कि अमृतम् जलम् के माध्यम से सफाई के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं। आयोजन में इंजीनियरिंग कॉलेज, दुर्गा कॉलेज तथा महंत लक्ष्मी नारायण कॉलेज के एनएसएस व एनसीसी कैडेट ने तालाब से जलकुंभी निकाली। रोप स्किपिंग राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी वासुदेव एवं देवाशीष रस्सी कूद की प्रस्तुति दी।
देवेन्द्र यादव ने कहा, इस अभियान में अब तक 70 से 80 क्विंटल जलकुंभी निकाली जा चुकी है। इससे तालाब की सुंदरता औरबढ़ गई है।
एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा, पर्यावरण प्रेमी संगठन के प्रांत अध्यक्ष आरडी दहिया, आरआर वैष्णव, वेदव्यास मिश्रा व विद्या भूषण दुबे, ओम हॉस्पिटल के डॉ. विनोद अग्रवाल (विक्की), डॉ. शुभम जैन, धर्मदास, शारदा, स्वाति, नोमेश्वरी भारती, देवेंद्र (सोनू), मिर्जा मकसूद, डीएसआईएफडी के डायरेक्टर राजेश जैन, ऋषभ बरलोटा, यामिनी सिन्हा, सैफ अली, मीनु साहू, डोमेश दास, अमन साहू, अंकित चंसोरिया, दीपा यादव, लिकेश जंघेल आदि।