26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका डांडिया उत्सव का आगाज आज, गरबे की धुन पर झूमेगा ललित महल

पत्रिका डांडिया उत्सव का आगाज शुरू होने वाला है और इसके लिए ललित महल पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

2 min read
Google source verification
पत्रिका डांडिया उत्सव का आगाज आज, गरबे की धुन पर झूमेगा ललित महल

पत्रिका डांडिया उत्सव का आगाज आज, गरबे की धुन पर झूमेगा ललित महल

रायपुर. आज वो दिन समाप्त होने वाला है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। पत्रिका डांडिया उत्सव का आगाज शुरू होने वाला है और इसके लिए ललित महल पूरी तरह से तैयार हो चुका है। शाम का नजारा आज एक अलग ही माहौल बयां करेगा। गुरूवार को डांडिया उत्सव की रिहर्सल सिखाई गई जिसमें ट्रेनर प्रिया आहूजा ने गरबा के स्टेप्स बताए और बॉलीवुड गानों पर किस प्रकार गरबा किया जाए उसकी जानकारी दी।

शुक्रवार को आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी, विशिष्ठ अतिथि महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय और हुकम्स ललित महल के एमडी ललिट पटवा रहेंगे। आयोजन के प्रस्तुतकर्ता पत्रिका और श्री पगारिया ज्वेलर्स हैं। इन एसोशिएसन विथ पंकज ग्रुप। को-स्पांसर सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप और महाचक्रा, पॉवर्ड बॉय रहेजा ग्रुप।

पत्रिका ऑफिस के अलावा श्री पगारिया ज्वेलर्स स्टेशन रोड, श्री शिवम पंडरी और ललित महल सेरीखेड़ी। एंट्री में यह ध्यान रखें कि उत्सव में शामिल होने का तरीका सिंपल है लेकिन उसमें एक छोटी सी शर्त है, चूंकि गरबा पारिवारिक थीम पर होगा। इसलिए प्रत्येक पास में 4 लोग मान्य होंगे लेकिन इसमें एक मेंबर का फीमेल होना जरूरी है। इसके बिना एंट्री नहीं मिलेगी। इस गरबे को आप फ्रेंडस, रिलेटिव और फैमिली के साथ खेल सकते हैं। अनुशासन बनाए रखने के लिए यह नीति तैयार की गई है।

बेस्ट मेल गरबा, बेस्ट फीमेल गरबा, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट मेल ड्रेस, बेस्ट फीमेल ड्रेस, बेस्ट कॉस्ट्यूम टाइटल भी दिए जाएंगे। इसके अलावा दर्शकों के लिए भी विशेष पुरस्कार होंगे।

मनपसंद और लजीज व्यंजन के लिए टीएफसी, होटल जोन बाय द पार्क ने पूरी कर ली है। जहां आपको चाइनीज, साउथ इंडियन समेत विभिन्न राज्यों लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। आयोजन के सहयोगी एसोसिएट स्पांसर श्री शिवम, पार्थिवी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, पॉपुलर पेंट्स एंड केमिकल, श्री नारायणा हॉस्पिटल, ब्लू लाइन, टीएमटी, हेल्थ पॉर्टनर- ओम हॉस्पिटल। सर्पोटेड बॉय- केलेस्टी आइस्क्रीम, मीनाक्षी, शिवनाथ हुंडई, एमएम फनसिटी, जयंती भाई, अलाइट, मंगलम हुंडई, पेज अकेडमी, संस्कृति ज्वेलर्स, बृजवासी प्लास्टिक। गिफ्ट पार्टनर- आरजीएल राधा मार्केटिंग, लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स, सन् एंड सन्, अमित सेल्स हैं।