Patrika KEY NOTE: राजधानी के एक होटल में पत्रिका कीनोट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे। साथ में पत्रिका प्रधान संपादक डॉ गुलाब कोठारी व अन्य अतिथि गण शामिल रहे। बता दें कि पत्रिका के इस कार्यक्रम में रायपुर की नर्वनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे भी उपस्थित रहीं।
Patrika KEY NOTE: पत्रिका के इस कार्यक्रम में ‘नए दौर की भागदौड़ में पीछे छुटते भारतीय संस्कार’ विषय पर सीएम ने अपनी बात रखी। सीएम ने सबसे पहले पत्रिका प्रधान संपादक डॉ गुलाब कोठारी को उनके लेखनीय के लिए बधाई दी। वहीं सीएम ने मीडिया के कार्य को सराहा। उन्होंने कहा कि मीडिया को समाज की चिंता है। वे आज भी समाज में पुरानी सभ्यता लाने का प्रयास कर रहे हैं। नारी के सम्मान के लिए हमेशा आगे रहते हैं।
Video By Trilochan Manikpuri