रायपुर। राजधानी से लगे गुमा स्टॉप डेम के ऊपर पानी आ गया है। बुधवार की शाम से बारिश से शुरु हुई थी, जो कि रातभर बरसा। इससे नदी का जलस्तर बढ़ गया था। गुमा से दुर्ग जिले जाने वाले लोग इस स्टाॅप डेम का उपयोग करते है। गुरुवार की दोपहर में डेम पर पानी ऊपर आ चुका है। इसे अंदेखा कर लोग नदी पार करते नजर आए। एक व्य क्ति की मोपेड ही बीच में बंद पड़ गई थी। कई लोग अपने बाइक को धक्का देकर पार करते नजर आए। यहां पर रहने वाले लोगों की बहुत दिनों से ऊंचे पुल मांग करते आए है। पर इस पर किसी का ध्यान नही गया है।