17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने में शिकायत करने गए पादरी की भीड़ ने जूतों से की पिटाई, 7 के खिलाफ केस दर्ज, थाना प्रभारी लाइन अटैच

एक मामले की शिकायत करने पुरानी बस्ती थाने गए छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के सदस्यों के साथ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर दी। थानेदार के कक्ष में ही पादरी पर जूतों से हमला किया गया।

2 min read
Google source verification
attack_on_padri.jpg

थाने में शिकायत करने गए पादरी की भीड़ ने जूतों से की पिटाई, 7 के खिलाफ केस दर्ज, थाना प्रभारी लाइन अटैच

रायपुर. एक मामले की शिकायत करने पुरानी बस्ती थाने गए छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के सदस्यों के साथ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर दी। थानेदार के कक्ष में ही पादरी पर जूतों से हमला किया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के महासचिव अंकुश बरियकर, पास्टर हरीश साहू और प्रकाश मसीह के साथ रविवार को दोपहर 12 बजे एक शिकायत करने पुरानी बस्ती थाना पहुंचे। थानेदार के कमरे में वे अपनी बात कह रहे थे।

इसी दौरान हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। कुछ लोग थानेदार के कमरे में घुस गए। इस दौरान कुछ लोगों ने जूतों से उन पर हमला कर दिया।

पुलिसवालों ने मारपीट करने वालों को कक्ष से बाहर निकाला। पुलिस ने संभव शाह, शुभांकर द्विवेदी, मनीष साहू, संजय सिंह, विकास मित्तल, अनुरोध शर्मा, शुभम अग्रवाल व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपियों की तलाश जारी
थानेदार के कक्ष में हुई इस घटना को लेकर मसीही समाज में भारी आक्रोश है। दूसरी ओर देर शाम को एसएसपी अजय यादव ने थानेदार यदुमणि सिदार को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रायपुर के एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल ने कहा, थाने के भीतर शिकायतकर्ता से मारपीट करने वालों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षकों ने किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल तो हुए सस्पेंड, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें: महिला सिपाही का बड़ा खुलासा, पुलिस ट्रेनिंग में अश्लील फिल्म दिखाते थे अधिकारी, करते थे गंदे डिमांड

यह भी पढ़ें: बहू को ससुर से इस कदर हुआ प्यार कि दुधमुंहे मासूम को छोड़ घर से भागी, दोनों को इस हाल में देख उड़े होश