
यहां के लोग अभी भी STD-PCO से करते हैं बात, जानिए हैरान करने वाला ये मामला
दिनेश यदु@रायपुर. राजधानी से करीब 90 किमी दूर स्थित बारनवापारा अभयारण्य के पर्यटक ग्राम बार में लोगों के मोबाइल की घंटी दिनभर नहीं बजती। शाम होते ही थोड़ा नेटवर्क मिलता, फिर वे अपने करीबियों से बात कर पाते हैं। वह भी गांव के बाहर खुली जगह पर जाने के बाद।
बार गांव अभयारण्य के ठीक मुहाने पर स्थित है। गांव में सिर्फ एक दुकान में फोन की सुविधा है। जहां लोग अपने परिजनों से बात कर सकते है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम 5 बजे से 8 बजे तक यहा पर नेटवर्क मिलता है। उसके लिए लोग दिनभर इंतजार करते रहते हैं। सबसे अधिक परेशानी अभयारण्य को निहारने के लिए बाहर से आने वाले सैलानियों को होती है। ये लोग अभयारण्य में आते ही संचार की दुनिया से दूर हो जाते है।
विदेशी पर्यटक भी आते है देखने
बारनवापारा अभयारण्य में छत्तीसगढ़ के पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटक भी आते हैं। इसके बावजूद अभयारण्य में पर्यटकों के लिए फोन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
Published on:
12 Feb 2019 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
