
घर से भाग कर साथ रह रहे थे दोनों, अचानक लड़की के परिवार को मिल गया पता तो ले गए लड़के को और
जशपुरनगर/बगीचा. प्यार में कपल अक्सर उसे मंजिल तक पहुंचाने के लिए घर से भागने जैसे कदम उठा लेते है। लेकिन घर से भागकर भी उनकी मुश्किलें खत्म नहीं होती। घर वाले उन्हें ढूंढने में जुट जाते है। उन्हें माफ़ करने के लिए नहीं बल्कि सजा देने के लिए। छत्तीसगढ़ में भी कोरवा जनजाति के एक युवक को अगवा कर रातभर बंधक बनाकर जमकर पीटे जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय संतकुमार कोरवा का एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। दोनों 5 जुलाई को घर से भागकर बिलासपुर चले गए थे। जहां युवक एक सप्ताह से नवाटोली में मामा के यहां रह रहा था। पीडि़त युवक ने बताया कि लडक़ी के परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही शनिवार की शाम करीब 6 बजे 2 बाइक पर 5 लोग नवाटोली पहुंचे। थाने ले जाने की बात कहकर वे लोग उसके दोनों हाथ बांधकर हरिशंकर यादव के घर चुंदापाठ ले गए। वहां पर हाथ-पैर बांधकर रातभर पीटा।
रविवार की सुबह करीब 11 बजे वे उसे चारपहिया वाहन से पंडरापाठ चौक लेकर पहुंचे, जहां मौजूद 40 - 50 लोगों ने भी उसे जमकर पीटा। संतकुमार ने बताया कि शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं और वह चलने में पूरी तरह असमर्थ हो गया है।
बगीचा के थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। दोनों तीन माह से साथ रह रहे थे। कल युवक को थाने ले जाने के नाम पर कुछ लोगों ने रातभर बंधक बनाकर रखा और मारपीट की। पीडि़त के परिवार की शिकायत पर 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
01 Oct 2018 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
