16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: बालकनी में गमला रखने वाले हो जाये सावधान, वरना हो सकता है पुणे जैसा हादसा

Raipur News: बिना सुरक्षा घेरा बालकनी और दीवारों पर गमले रखने के बढ़ते रिवाज पर निगम प्रशासन ने भी चिंता जाहिर की है। शहर में इस वजह से किसी तरह की कोई घटना न हो, इसे देखते हुए महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने संयुक्त रूप से नगरवासियों से अपील की है कि बालकनी […]

less than 1 minute read
Google source verification
Raipur News: बालकनी में गमला रखने वाले हो जाये सावधान, वरना हो सकता है पुणे जैसा हादसा

Raipur News: बिना सुरक्षा घेरा बालकनी और दीवारों पर गमले रखने के बढ़ते रिवाज पर निगम प्रशासन ने भी चिंता जाहिर की है। शहर में इस वजह से किसी तरह की कोई घटना न हो, इसे देखते हुए महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने संयुक्त रूप से नगरवासियों से अपील की है कि बालकनी में गमले न रखें। यह जानलेवा हो सकता है, यदि रखना है तो अंदर सुरक्षित स्थान पर रखें।

यह भी पढ़ें: CG News: बालकनी में रखे गमले हो सकते हैं जानलेवा, महापौर मीनल चौबे ने कही ये बात

छत्तीसगढ़ के पडोसी राज्य महाराष्ट्र के पुणे से गमला गिरने की वजह से दुखद खबर सामने आई थी। इस देखते हुए गत दिनों पत्रिका ने लोगों को जागरूक करते हुए प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की, ताकि शहर के किसी क्षेत्र में ऐसी घटनाएं न हों।

इसी के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। महापौर मीनल चौबे आयुक्त विश्वदीप ने अपील करते हुए लोगों से किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि खुद अपने घरों और दूसरों की सुरक्षा का भी याल रखें। क्योंकि ऐसी चीजें गिरने से किसी की भी जान खतरे में पड़ सकती है। इसलिए गमले अथवा अन्य भारी वस्तुएं बालकनी की रेलिंग या किनारे पर न रखें।

ऐसी वस्तुएं तेज हवा, कंपन या हल्का सा धक्का लगने पर नीचे गिर सकती हैं। इससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। ऐसी चीजों से खुद अपने घर-परिवार और राहगीरों को गंभीर चोट या आकस्मिक मृत्यु का सामना तक करना पड़ सकता है। इसलिए बचाव के उपाय जरूरी है। किसी भी सार्वजनिक या निजी भवन की ऊपरी मंजिलों की बालकनी से नीचे गिरने वाली वस्तुएं नागरिकों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं।