
पीईटी और पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित, लगभग छः हजार परीक्षार्थी रहे नदारद
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज पीईटी (PET) और पीपीएचटी (PPHT) की प्रवेश परीक्षा(ENTRANCE EXAM) आयोजित की गई थी जिसमे लगभग छः हजार से अधिक विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित इस साल के पीईटी में 15049 और पीपीएचटी में 15280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाया है और वही पीईटी में 3626 और पीपीएचटी में 3059 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे।
व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ( CG Vyapam) द्वारा आज प्री इंजीनियरिंग, कृषि अभियांत्रिकी डेयरी टेक्नोलॉजी (बीटेक) के लिए पीईटी और बी फार्मेसी, डी फार्मेसी के लिए पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। व्यापमं ने दो पालियों में परीक्षा आयोजित की थी जिसमे पहली पाली में पीईटी की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर 12 बजकर 15 मिनट में चली जबकि पीपीएचटी की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होकर 5 बजकर 15 मिनट को ख़त्म हो गई।
पहले 2 मई को होने वाली थी परीक्षा
व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा शुरू में दो मई को आयोजित होने वाले थी लेकिन चिप्स (Chips) के सर्वर में आई खराबी के चलते परीक्षा का दिनांक आगे बढ़ाना पड़ा था। बताया जाता है चिप्स के सर्वर में खराबी के कारण छात्र प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे। जिसके चलते व्यापमं ने परीक्षा स्थगित कर दी थी।
Updated on:
16 May 2019 08:59 pm
Published on:
16 May 2019 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
