21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीईटी और पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित, लगभग छः हजार परीक्षार्थी रहे नदारद

* 2 मई को होने वाली थी परीक्षा(Exam), चिप्स (Chips Raipur)के सर्वर में आई खराबी के चलते बढ़ा था परीक्षा तारीख.

less than 1 minute read
Google source verification
exam hall

पीईटी और पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित, लगभग छः हजार परीक्षार्थी रहे नदारद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज पीईटी (PET) और पीपीएचटी (PPHT) की प्रवेश परीक्षा(ENTRANCE EXAM) आयोजित की गई थी जिसमे लगभग छः हजार से अधिक विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित इस साल के पीईटी में 15049 और पीपीएचटी में 15280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाया है और वही पीईटी में 3626 और पीपीएचटी में 3059 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ( CG Vyapam) द्वारा आज प्री इंजीनियरिंग, कृषि अभियांत्रिकी डेयरी टेक्नोलॉजी (बीटेक) के लिए पीईटी और बी फार्मेसी, डी फार्मेसी के लिए पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। व्यापमं ने दो पालियों में परीक्षा आयोजित की थी जिसमे पहली पाली में पीईटी की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर 12 बजकर 15 मिनट में चली जबकि पीपीएचटी की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होकर 5 बजकर 15 मिनट को ख़त्म हो गई।

पहले 2 मई को होने वाली थी परीक्षा

व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा शुरू में दो मई को आयोजित होने वाले थी लेकिन चिप्स (Chips) के सर्वर में आई खराबी के चलते परीक्षा का दिनांक आगे बढ़ाना पड़ा था। बताया जाता है चिप्स के सर्वर में खराबी के कारण छात्र प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे। जिसके चलते व्यापमं ने परीक्षा स्थगित कर दी थी।