21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो स्टोरीः होली के तैयार हुए रायपुराइट्स, देखें झलकियां

रायपुर। राजधानी होली के रंग में रंग चुकी है। क्या बच्चे क्या बड़े सभी पर होली की खुमारी छाई हुई है। होली को लेकर ऊहापोह की स्थिति के बीच बुधवार को जहां कई स्थानों पर होली खेली गई। बच्चे त्योहार को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित देखे गए।

2 min read
Google source verification
Holi Glimpses

होली के ड्रेस कोड भी जरूरी है। सड़क किनारे सफेद टी-शर्ट की दुकाने सज गई हैं। इन दुकानों पर जमकर खरीददारी की गई।

Holi Glimpses

बुधवार को फूलों की होली मंदिरों में खेली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद थे।

Holi Glimpses

एक सोसाइटी में पूल में रंगों के साथ होली खेलते बच्चे।

Holi Glimpses

त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। ट्रेनों में भी टिकट कन्फर्म नहीं मिल रही है। रायपुर स्टेशन पर जनरल टिकट के लिए लगी लंबी कतार.

Holi Glimpses

होली पर पेट्रोल पंप अक्सर बंद रहे हैं इसलिए लोगों ने अपनी गाड़ियों के टैंक फुल करा लिए। पेट्रोल पंप पर भी लंबी कतारें देखी गईं।

Holi Glimpses

रंग एवं पिचकारी की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। चूड़ी रंग आज भी पहली पसंद बना हुआ है।

Holi Glimpses

बुधवार को बसों का संचालन जारी रहा। आसपास के इलाकों के अलावा दूर दराज जाने वालों को इससे काफी सुविधा मिली।

Holi Glimpses

बच्चों में पीठ पर लेकर चलने वाली प्रेशर पिचकारी का क्रेज बना हुआ है। स्पाइडर मैन और डोरेमान कैरेक्टर वाली पिचकारी पंसद बनी हुई है।