script395 पदों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प: रायपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, सूरजपुर, अम्बिकापुर और मुंगेली में इस तारीख को होगी भर्ती | Placement Camp on 17 February in Raipur and 19 February in Rajnandgaon | Patrika News
रायपुर

395 पदों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प: रायपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, सूरजपुर, अम्बिकापुर और मुंगेली में इस तारीख को होगी भर्ती

रायपुर में 112, कोंडागांव में 100, राजनांदगवं में 50, सूरजपुर में 92, अम्बिकापुर में 35 और मुंगेली में 06 पदों पर होगी भर्ती

रायपुरFeb 16, 2020 / 06:43 pm

bhemendra yadav

रायपुर में 17 और राजनांदगांव में 19 फरवरी को प्लेसमेंट कैम्प

रायपुर में 17 और राजनांदगांव में 19 फरवरी को प्लेसमेंट कैम्प

रायपुर. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर में 17 फरवरी सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र द्वारा 112 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे आवेदक जिनकी योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक हो प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है।
8वीं पास वालों के लिए छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग में निकली 80 पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

कोंडागांव में 17 फरवरी को 100 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प
कार्यालय रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार दिनांक 17 फरवरी को जिला रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव मे नियोजक टॉप कैरियर सर्विस रायपुर के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। ज्ञातव्य है कि चयनित अभ्यर्थियो का कार्य स्थल रायपुर कार्यालय होगा। इस रोजगार मेले मे फिटर (पुरूष, महिला) के 10 पद (शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, फिटर, अनुभव 6 माह), वेल्डर (पुरूष, महिला) 10 पद (शैक्षणिक योग्यता, आईटीआई, वेल्डर, अनुभव 1 साल), मार्केटिंग मेनेजर (पुरूष) 20 पद (शैक्षणिक योग्यता, स्नातक, अनुभव 1 साल), अकाउंटेंट (पुरूष, महिला) 10 पद (शैक्षणिक योग्यता, टैली $ जीएसटी, अनुभव 6 माह ), डिलीवरी बॉय (पुरूष) 20 पद (शैक्षणिक योग्यता, 10वीं पास, अनुभव फ्रेसर), सेक्यूरिटी बॉयस (पुरूष, महिला) 30 पद (शैक्षणिक योग्यता, 10वीं पास, अनुभव फ्रेसर) हेतु रिक्तियां है।

संसदीय परंपराओं का अध्ययन करने छत्तीसगढ़ के 20 विधायक जाएंगे न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया दौरे पर

राजनांदगांव में 19 फरवरी को 50 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प
जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में बुधवार 19 फरवरी 2020 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में एसबीआई लाईफ इंश्यूरेंस कंपनी राजनांदगांव द्वारा कमीशन बेस पर इंश्यूरेंस एडवाईजर (लाईफ मित्र) के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उश्रीर्ण निर्धारित है। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए।

अगर आप 12वीं पास है तो पीडब्ल्यूडी में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड तीन और स्टेनोटायपिस्ट के लिए 98 पदों पर बम्पर भर्ती

सूरजपुर में 24 फरवरी को 92 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में जिला रोजगार अधिकारी मानिक राम जायसवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर द्वारा 24 फरवरी 2020 को कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक ओमदराई मर्चेन्डाइज एण्ड कन्सलटेंट एल0एल0पी0 प्राइवेट लिमिटेड रायपुर छ0ग0 के द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड के 80 पद शैक्षणिक योग्यता 8,10,12वीं पास, फिल्ड ऑफिसर के 12 पद शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास हेतु भर्ती की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में हुआ अनिवार्य : पहली से आठवीं तक के छात्रों की आकलन परीक्षा होगी ऑनलाइन, टाइम टेबल जारी

अम्बिकापुर यस बैंक में 10 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 17 फरवरी को
उप संचालक रोजगार एसपी त्रिपाठी ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में 17 फरवरी को प्रात: 11 बजे अपरान्ह 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में यस बैंक प्राइवेट लिमिटेड अम्बिकापुर में फिल्ड आफिसर के 10 पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए निर्धारित योग्यता 12वीं पास से लेकर स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

सरपंच पद के 2 प्रत्याशी को मिले बराबर वोट, जानिए अब इस तरह होगा फैसला…

अम्बिकापुर में 18 फरवरी को 25 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प
उप संचालक रोजगार एसपी त्रिपाठी ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में 18 फरवरी को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में निजी नियोजक बीएसएस कम्यूनिटी एण्ड एनएसएस एकेडमी कॉलेज अम्बिकापुर के डारेक्टर उपस्थित रहेंगे। जिसमें मार्केटिंग के 25 पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए निर्धारित योग्यता 12वीं पास से लेकर स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। प्रतिमाह वेतन 10 हजार रूपये तक होगा।

छत्तीसगढ़ : चिटफंड धोखाधड़ी मामले में 468 संचालक, 185 पदाधिकारी और 279 एजेंट की गिरफ्तारी, जमीन कुर्की की राशि शासकीय कोष में जमा

मुंगेली में 06 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 17 फरवरी को
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कृषि उपज मंडी परिसर मुंगेली में 17 फरवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस कैम्प के माध्यम से निजी नियोजक सीपीएमएस सोल्यूशन एलएलपी रायपुर के द्वारा मुंगेली जिले के प्रत्येक ब्लाक हेतु ब्लाक कोडिनेटर के 06 पदों हेतु भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। इन पदों पर केवल ऐसे पुरूष आवेदक जो 12वीं पास है एवं जिनकी उम्र 20 है ही पात्र होंगे। इन पदों हेतु वेतन 15400 रूपए प्रतिमाह रहेगा।

छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल के बाद अब रीयल एस्टेट मालामाल, मंदी बेअसर
इन दस्तावेज की होगी जरूरत
इच्छुक उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना होगा। साथ ही अपने साथ समस्त शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र के साथ निवास-जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक पासबुक, बायोडाटा, दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं दसवीं की अंकसूची, 12वीं की अंकसूची लाना अनिवार्य है।

Home / Raipur / 395 पदों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प: रायपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, सूरजपुर, अम्बिकापुर और मुंगेली में इस तारीख को होगी भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो