10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

planecrash # रायपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट आगामी आदेश तक निरस्त

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट आगामी आदेश तक के लिए निरस्त कर दी गई है। डीजीसीए के निर्देश पर इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना जारी की गई है। साथ ही ट्रैवल्स संचालकों को आगामी आदेश तक के लिए टिकटों की बुकिंग नहीं करने कहा गया है।

planecrash # रायपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट आगामी आदेश तक निरस्त
planecrash # रायपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट आगामी आदेश तक निरस्त

रोजाना एक फ्लाइट 1.30 बजे उड़ान भरती

ट्रैवल्स एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि रायपुर से अहमदाबाद के लिए रोजाना एक फ्लाइट 1.30 बजे उड़ान भरती है। लेकिन, अहमदाबाद में फ्लाइट के क्रैश होने के बाद देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ से आने वाली फ्लाइटों का संचालन आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

विमानन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समिति बनाई

इस बीच केंद्र सरकार एअर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर विमानन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति गठित करेगी। विमान हादसे से सबक लेते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।

सीएम ने विमान दुर्घटना पर जताया शोक

राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना अत्यंत हृदयविदारक है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की मृतात्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। साथ ही इस भीषण दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

यह है घटना

लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।