
PM Awas Yoajana: छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा की योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी- 2.0 का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में बेघर, कच्चे मकानों में रहने वाले या आवासहिन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध करना है। नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा में इस योजना के तहत अलग-अलग वार्ड में कैंप के आयोजन किया गया है।
विभिन्न कैम्पों के आयोजन के माध्यम से कुल 900 फार्म प्राप्त हुए। इनमें से 210 फार्म की आनलाइन एंट्री की जा चुकी है। सभी पात्र हितग्राहियों को योजना के तहत लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें शासन की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रत्येक व्यक्ति को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना, शेष पात्र हितग्राहियों की ऑनलाइन एंट्री जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा एवं हितग्राही नगर पालिका परिषद् तिल्दा-नेवरा में आकर भी फार्म भर सकते हैं। उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए लगातार नगर हितग्राहियों के आवेदन आ रहे हैं एवं नगरवासियों ने पहल को सराहा है।
Published on:
12 Jan 2025 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
